दिल्ली हवाई अड्डे पर आज 60 उड़ानें हुईं रद्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 10 मई 2025 (19:38 IST)
Delhi airport today News : दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार को कम से कम 60 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं।  सुबह 5 बजे से दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होने वाली और यहां आने वाली 30-30 उड़ानें रद्द कर दी गईं। पिछले कुछ दिनों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर कई उड़ानें रद्द हुई हैं। यात्रियों को सुरक्षा जांच में संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए जल्दी पहुंचने की सलाह भी दी गई। दोनों देशों में शनिवार शाम गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बन गई।
 
सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि सुबह पांच बजे से दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होने वाली और यहां आने वाली 30-30 उड़ानें रद्द कर दी गईं। शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर विभिन्न एयरलाइन ने 138 उड़ानें रद्द कर दी थीं।
ALSO READ: कम दृश्यता के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन हुआ बाधित
पिछले कुछ दिनों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर कई उड़ानें रद्द हुई हैं। दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली ‘डायल’ ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है। उसने कहा, हालांकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के निर्देश पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, कुछ उड़ान प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है।
 
यात्रियों को सुरक्षा जांच में संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए जल्दी पहुंचने की सलाह भी दी गई। इसके अलावा, ‘डायल’ ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे सुचारु सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करता है।
ALSO READ: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू, ट्रंप ने की मध्यस्थता
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान में छिड़े सैन्य संघर्ष के मद्देनजर श्रीनगर और अमृतसर समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कुल 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ानों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि दोनों देशों में शनिवार शाम गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बन गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

नदी उत्सव कार्यक्रम में नदियों की निर्मलता और स्वच्छता का लिया गया संकल्प

Maharashtra : भाषा विवाद के बीच फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, हर साल 3 अक्‍टूबर को मनाएंगे मराठी दिवस

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस को राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की यह याचिका

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

भाषा विवाद पर CM फडणवीस की दो टूक, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अगला लेख