Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी का छठवां दीक्षांत समारोह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sikkim Professional University
गेंगटोक। सिक्क्मि प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज, संकाय एवं पाठ्यक्रमों के यूजी, पीजी एवं पीएचडी के 123 विद्यार्थियों को 12 नवंबर 2022 को आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के बुधांग स्थित परिसकर के ऑडिटोरियम में किया गया।

सभी 123 विद्यार्थी सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ अलाइड हैल्थ साइंसेज, सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फिजियोथैरपी, सिक्क्मि प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट एवं साइंस में संचालित पाठ्यक्रम एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी बायोटेक, एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बीएटी, बीएससी नर्सिंग, बीबीए, बीलिब, एमए इन जियोग्राफी एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी के थे।
 
कॉन्वोकेशन कार्यक्रम में वर्ष 2021 एवं 2022 के लिए 2 युनिवर्सिटी मेडल, 6 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल, 6 ब्रांज मेडल वितरित किए गए। इसके साथ ही 44 डिग्री वर्ष 2021 एवं 79 डिग्री वर्ष 2022 के लिए दी गई। इनमें साल 2021 के लिए नर्सिग में 17, फार्मेसी में 17, आर्ट एवं साइंसेज में 10, वर्ष 2022 में नर्सिंग के लिए 16, फार्मेसी के लिए 34, आर्ट एंड साइंस के लिए 28 एवं पीएचडी के लिए 1 उपाधि विद्यार्थियों को दी गई।
 
टॉपर्स में लीमीट लेप्चा, अनिला कुमारी राई, रीबीका गुरांग को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोज मेडल बीएसी नर्सिंग, पूजा तमंग, लक्ष्मी नारायण आचार्य, स्नेहा कुमारी को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल बीबीए एवं बीलिब कोर्सेज में, शिवम कुमार, अर्नब जेना, अक्षत अजय कुमार को गोल्ड, सिल्व एवं ब्रोज मेडल डिप्लोमा फार्मेसी में वर्ष 2021 के लिए दिए गए। बेर्यल अबीगली गुरांग, कुजांग युडेन, लाखी डोमा शेरपा को गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोज मेडल बीएसी नर्सिग में, भास्कर क्षेत्री, सुकमित लेप्चा, कृष्णा राई को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल एमएएमए जियोग्राफी, सुष्मिता तमंग, प्रदीप पोडयाल, जय कुमार भगत को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोज मेडल डिप्लोमा इन फार्मेसी वर्ष 2022 के लिए दिया गया।
     
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम प्रदेश के शिक्षामंत्री कुंगा निमा लेप्चा, गेस्ट ऑफ ऑनर एजुकेशन सेक्रेट्री डीसी नेपाल आईएफएस, विशिष्ट अतिथि जोहरथांग से विधायक सुनिता गजमेर थी। सिक्क्मि प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के चेयरमेन हेमंत गोयल, वाइस चांसलर इंचार्ज, प्रो जसवंत सोखी, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के प्रतिनिधि मुकेश गोयल, रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत ने अतिथियों का आगमन पर स्वागत किया। इसके साथ ही सिक्क्मि प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के चेयरमेन हेमंत गोयल, वाइस चांसलर इंचार्ज, प्रो जसवंत सोखी ने स्मृति चिन्ह भेंट किए।
 
कार्यक्रम में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल डॉ. शुब्रो बनर्जी, प्रिसिपल, डॉ. कृतिका शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. सूरज शर्मा, प्रिंसिपल हीशे लामू भूटिया, वाइस प्रिसिंपल मुन्ना देवी गुरांग, प्रिंसिपल दीपा क्षेत्री, प्रिंसिपल शताब्दी भट्टाचार्य, डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ. आलोक कुमार, एसपीयू के गर्वनिंग काउंसिल, एक्जीक्यूटीव कमेटी, फायनेंस कमेटी, एकेडेमिक सीनेट के सदस्य, फेकल्टी, स्टॉफ, पैरेंट्‍स, स्टूडेंट एवं ग्रामीण मौजूद थे। 
webdunia
युनिवर्सिटी के चेयरमेन हेमंत गोयल ने अपने उद्बोधन में सिक्किम प्रदेश के मुख्यमंत्री पीएस तमंग का धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया कि गेंगटोक एवं बुधांग कैंपस में विश्वविद्यालय को संचालित करने की अनुमति प्रदान की। इससे सिक्किम प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अध्यन के सुअवसर प्राप्त होंगे।

इसके साथ ही सिक्क्मि के वरिष्ठजनों, बुद्धिजीवियों का भी सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए विश्वविद्यालय परिवार सभी का आभारी है। उन्होंने कहा कि ‍विवि के बुधांग परिसर का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2020 को हुआ था। तभी से विवि में जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, बीबीए, एमबीए, बीसीए, बीकॉम, एमकॉम, बीए इकोनॉमिक्स, एमए इकोनामिक्स, बीए आनर्स इंग्लिश, बीए एवं एमए ट्यूरिज्म, एमएससी जीयोग्राफी, बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रोनॉमी, डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी समस्त विभिन्न कोर्सेस शुरू किए गए। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद दिया एवं आभार जताया। 
 
दीक्षांत समारोह में प्रदेश के शिक्षामंत्री कुंगा निमा लेप्चा ने शिक्षा, शिक्षाविद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के विकास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने शिक्षा के बहुउद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भविष्य कें एसपीयू प्रोफेशनल्स तैयार करेगा जो कि देश दुनिया की सेवा में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सिक्किम प्रोफेशनल विवि की शुरुआत की। शुरुआत जिसका कि पूर्व में नाम विनायका मिशन सिक्किम विश्वविद्यालय था, से हुई। 
 
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ने इतिहास रच दिया है एवं आज गरीब से गरीब बच्चे भी मेडिकल षिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने बहुत सी स्कालरशिप की भी घोषणा की है। उनमें नरबहादुर भंडारी स्कॉलरशिप भी एक है। शिक्षा को लेकर शिक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक विजन है। उन्होंने थोड़े समय में ही सिक्किम प्रोफेषनल विष्वविद्यालय के सतत विकास को लेकर अपार प्रसन्नता व्यक्त की। शिक्षामंत्री ने सिक्किम प्रोफेशनल विवि के चेयरमेन हेमंत गोयल को धन्यवाद देते हुए उनकी भविष्य के प्रति उज्ज्वल सोच को लेकर प्रशंसा की। 
webdunia
विवि की वाइस चांसलर -इंचार्ज प्रो. जसवंत सोखी ने बुधांग परिसर में संचालित अनेक कॉलेज एवं पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विवि को युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, सिक्किम नर्सिंग काउंसिल, इंडियन नर्सिंग काउंसिल एवं फॉर्मेसी नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है, जिसके तहत विवि में यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। 
 
कॉन्वोकेशन के आरंभ में प्रोशेसन के माध्यम से सिक्क्मि प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के छठवें कॉन्वोकेशन का आगाज हुआ। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत ने कोन्वोकेशन के अंत में मुख्य अतिथि सिक्किम प्रदेश के शिक्षामंत्री कुंगा निमा लेप्चा, एजुकेशन सेक्रेट्री डीसी नेपाल, आईएफएस, विशिष्य अतिथि जोहरथांग से विधायक सुनिता गजमेर, विवि चेयरमैन हेमंत गोयल, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य मुकेश गोयल सहित सभी अतिथियों, फेकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया एवं आभार जताया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम का संचालन बुधांग कैंपस की वाइस प्रिंसिपल शताब्दी भट्‍टाचार्य ने किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेमिका के शव के किए 35 टुकड़े, आधी रात को निकल ठिकाने लगाता था एक- एक टुकड़ा