Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान आंदोलन से लेकर हायाबुसा2 तक इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर

हमें फॉलो करें किसान आंदोलन से लेकर हायाबुसा2 तक इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर
, रविवार, 6 दिसंबर 2020 (08:04 IST)
खबरों के लिहाज से 6 दिसबंर का दिन बड़ा अहम है। सरकार और किसानों के बीच 5वें दौर की बातचीत की विफलता के बाद सभी की नजरे इस बात पर है कि किसानों की आगे की रणनीति क्या होगी। जापान का हायाबुसा2 (Hayabusa-2) कैप्सूल सफलतापूर्वक पृथ्वी की सतह पर लैंड कर गया।आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच भी है। आज की बड़ी खबरों पर एक नजर...


08:12 AM, 6th Dec
webdunia
जापान का हायाबुसा2 (Hayabusa-2) कैप्सूल सफलतापूर्वक पृथ्वी की सतह पर लैंड कर गया है और यह 30 करोड़ किमी दूर स्थित एस्टेरॉयड से धूल लेकर 1 साल पहले निकला था। स्पेसक्राफ्ट हायाबूसा-2 फ्रिज के आकार का है। इसे दिसंबर 2014 में लॉन्च किया गया था।


08:11 AM, 6th Dec
webdunia
सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी। किसान संगठनों की ओर से साफ किया गया है क‍ि जब तक नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। 8 दिसंबर को बुलाया भारत बंद। 9 को होगी अगले दौर की बातचीत।


08:09 AM, 6th Dec
webdunia
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान कोहली की टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

30 करोड़ किमी दूर स्थित एस्टेरॉयड से नमूने लेकर पहुंचा जापान का हायाबुसा2