Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Live : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

हमें फॉलो करें Live : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (15:16 IST)
7 june updates : NDA की संसदीय दल की बैठक में आज नरेन्द्र मोदी को नेता चुन लिया गया। बैठक के बाद NDA के घटक दलों ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है। पल पल की जानकारी...


03:18 PM, 7th Jun
NDA संसदीय दल का नेता बनने के बाद नरेंद्र मोदी वरिष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे और पैर छूकर लिया आशीर्वाद। इसके बाद वे मुरली मनोहर जोशी के घर भी आशीर्वाद लेने पहुंचे। शाम 4.30 बजे वे राष्‍ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे।

02:57 PM, 7th Jun
-नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले एनडीए नेता, सरकार बनाने का दावा पेश किया।
-एनडीए में शामिल घटक दलों के नेताओं ने राष्‍ट्रपति को सौंपी समर्थन की चिट्ठी। 

01:50 PM, 7th Jun
-मोदी ने कहा कि 10 साल में जो किया वो सिर्फ ट्रेलर। हम देश को और आगे लेकर जाएंगे।
-हमारे पास संकल्प भी और रोडमैप भी। लोगों के सपनों, संकल्पों को साकार करूंगा।
-नाम बदलने के बाद भी देश इंडिया गठबंधन के घोटालों को नहीं भूला, उन्हें नकारा।
-NDA विकसित भारत के संकल्प को लेकर चुनाव में गया था, विपक्षी गठबंधन भ्रम भलाते रहे, झूठ फैलाते रहे।
-विपक्ष में बिखराव शुरू हुआ। वे सिर्फ सत्ता सुख के लिए एकजुट हुए थे।
-उन्होंने कहा कि NDA में N मतलब न्यू इंडिया, D मतलब डेवलप्ड इंडिया और A मतलब एस्पिरेशनल इंडिया।

01:37 PM, 7th Jun
-मोदी बोले, यह NDA की महाविजय। देशवासी जानते है कि ना हम हारे थे, ना हम हारे हैं। हम विजय को पचाना जानते हैं। हमारे संस्कार ऐसे है कि हम विजय को भी पचाते हैं और पराजय को भी। पराजितों का उपहास हमारे संस्कार नहीं। सरकार हमारी बनी तो हम हारे कहां से। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। कांग्रेस को पिछले 3 चुनाव में जितनी सीटें मिली उतनी हमें इस चुनाव में मिली।
-नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए पूछा था कि मैंने 4 जून को नतीजों के बाद पूछा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया। ईवीएम ने विपक्षी दलों को चुप करा दिया। उम्मीद है कि अगले 5 साल ये ईवीएम पर कुछ नहीं कहेंगे। ईवीएम का विरोध करने वाले पुरानी सोच वाले। इंडिया गठबंधन वाले तकनीक के विरोधी। 
-मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है। हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है।
-हम सबके बीच विश्वास का सेतु मजबूत है, ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और ये सबसे बड़ी पूंजी होता है ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं आप सबका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है।
 

01:23 PM, 7th Jun
-नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA के बीच विश्‍वास सेतु मजबूत है। NDA सेवा का वट वृक्ष है। हमारी सरकारों ने गुड गवर्नेंस दिया। गरीबों का विकास एनडीए का मकसद। 
-हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये अलायंस सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है।
-हिंदुस्तान की राजनीतिक इतिहास में और हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में pre poll alliance इतना सफल कभी भी नहीं हुआ है, जितना की एनडीए हुआ है।
-एनडीए के सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड समूह है।

01:13 PM, 7th Jun
webdunia
-नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नया दायित्व दिया है। मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का मौका मिला है।
-उन्होंने कहा कि जो साथी विजयी होकर आए हैं वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं, लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर नमन करता हूं। 

12:23 PM, 7th Jun
राजनाथ ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी के रूप में मोदी जी की कार्यक्षमता, कार्यकुशलता, दूरदर्शिता और प्रमाणिकता को मैंने ही नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों ने प्रत्यक्ष देखा है। हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि एनडीए की सरकार में पिछले 10 वर्षों में उन्होंने देश की जो सेवा की है उसकी प्रशंसा भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। 
पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। जेडीएम नेता कुमारस्वामी और चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार और एकनाथ शिंदे ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन। अजीत पवार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और अनुप्रिया पटेल समेत सभी घटक दलों के नेताओं ने किया नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव का समर्थन। सभी सांसदों ने तालियां बजाकर पास किया प्रस्ताव।

12:16 PM, 7th Jun
-पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव।
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हम मोदी जी को दिल की गहराइयों से बधाई देते हैं कि उन्होंने अपने अथक प्रयास, अथक मेहनत और हर पल देश की सेवा के लिए समर्पित किया। यही कारण है कि आज भारत पुन: इतिहास रच रहा है और तीसरी बार पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार आ रही है।
-उन्होंने कहा कि ये हम सबके लिए एक ऐतिहासिक पल है और हम लगातार तीसरी बार एनडीए के नेता के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी को चयन करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक घड़ी में आज हम सब लोग चश्मदीद गवाह बन रहे हैं... ये हम सबका सौभाग्य है।
-नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है। आज 10 साल बाद मोदी जी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है और विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़ा है।


12:03 PM, 7th Jun
-नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचे। जेपी नड्डा, प्रहलाद जोशी भी साथ।
-सांसदों ने ताली बजाकर किया स्वागत। मोदी ने हाथ जोड़कर सांसदों का अभिवादन किया।
-भाजपा ने राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने किया नरेंद्र मोदी का स्वागत।

11:50 AM, 7th Jun
-नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचेंंगे।
-भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने राजग संसदीय दल की बैठक में कहा, नरेंद्र मोदी 9 जून, रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
-नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी बैठक में शामिल।
-थप्पड़ कांड के एक दिन बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक में पहुंचीं मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत।
-कुछ ही देर में NDA संसदीय दल नेता चुने जाएंगे नरेंद्र मोदी।

11:17 AM, 7th Jun
-दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक में कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी को दल का नेता चुना जाएगा।
-बैठक नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल।
-बताया जा रहा है कि बैठक में जेपी नड्‍डा, चंद्रबाबू नायडू और राजनाथ सिंह रखेंगे नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव।

10:34 AM, 7th Jun
-कुछ ही देर में शुरू होगी NDA संसदीय दल की बैठक। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, राम विलास पासवान समेत कई दिग्गज होंगे शामिल।
-LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को LJP (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया।
-भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 8वीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा। स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर 6.25% पर और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक दर 6.75% पर बनी हुई है। RBI के प्रमुख शक्तिकांत दास ने खाद्य मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर पर जताई चिंता। 
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंचे। मानहानि मामले में कोर्ट में होंगे पेश।


08:28 AM, 7th Jun
-NDA संसदीय दल की बैठक आज, नरेंद्र मोदी चुने जाएंगे नेता, शाम 5 बजे राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे नरेंद्र मोदी।
-9 जून को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह।
-कांग्रेस संसदीय दल की बैठक दोपहर 1 बजे, सांगली सांसद विशाल पाटिल भी होंगे शामिल।
-चिराग पासवान ने भी आज बुलाई लोजपा रामविलास के सांसदों की बैठक।
 
क्या रहेगा मंत्रिमंडल का फॉर्मूला : मीडिया खबरों के मुताबिक किसी नंबर फार्मूले की बजाय सभी सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की योजना है। ऐसे मे जिस दल के पास पांच तक सदस्य है उन्हें एक मंत्री पद और उनसे ज्यादा वाले जदयू और टीडीपी को तीन तीन मंत्री पद दिया जा सकता है। हालांकि इस बात की अटकलें तेज चलती रही कि इन दलों की ओर से चार मंत्री पद मांगा गया है और टीडीपी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी मांगी गई है।

08:28 AM, 7th Jun
कांग्रेस नेता राहुल आज मानहानि मामले में बेंगलुरु कोर्ट में पेश होंगे है। कर्नाटक भाजपा की तरफ से दायर मानहानि केस में कोर्ट ने उन्हें 7 जून से पहले हाजिर होने को कहा था। इसी केस में कांग्रेस पार्टी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार को भी आरोपी बनाया गया है।
 
यह पूरा मामला 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान का है। विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के प्रमुख अखबारों में छपे एक विज्ञापन से जुड़ा है। इस विज्ञापन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर कर्नाटक भाजपा ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था। 

08:25 AM, 7th Jun
अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर किया उलटफेर
अमेरिका को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान पर 5 रन की उलटफेर भरी जीत दिलाई। आमिर के सुपर ओवर में अमेरिका ने आरोन जेम्स (11) और हरमीत सिंह (नाबाद 00) की पारियों से एक विकेट पर 18 रन बनाए। जवाब में नेत्रलवकर के ओवर में एक विकेट पर 13 रन ही बना सकी।यह अमेरिका की लगातार दूसरी जीत।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनीता विलियम्स और साथी अंतरिक्ष यात्री ने बोइंग स्टारलाइनर को सफलतापूर्वक ISS पर उतारा