झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों की हनुमान चालीसा, आज की बड़ी खबरों पर एक नजर...

Webdunia
मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (14:48 IST)
नई दिल्ली। करनाल में किसान महापंचायत, शिक्षक पर्व सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन और कोरोनावायरस समेत इन खबरों पर 7 सितंबर मंगलवार को रहेगी सबकी नजर...


02:47 PM, 7th Sep
झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने के मुद्दे पर मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए भगवा रंग के कपड़े पहनकर और ‘जय श्री राम’ और ‘हनुमान चालिसा’ का पाठ करते हुए भाजपा के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए और सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया।
ALSO READ: झारखंड विधानसभा में नमाज पर बवाल, भाजपा विधायकों ने किया हनुमान चालिसा का पाठ

02:32 PM, 7th Sep
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 2013 के सांप्रदायिक दंगों को 8 साल हो चुके हैं। इस दौरान हत्या, बलात्कार, डकैती एवं आगजनी से संबंधित 97 मामलों में 1,117 लोग सबूतों के अभाव में बरी हो गए। इन 8 वर्षों में सिर्फ 7 लोग दोषी पाए गए। इन लोगों को कवाल गांव में सचिन और गौरव नामक दो युवकों की हत्या से जुड़े मामलों में दोषी करार दिया गया। इन दंगों में 60 से अधिक लोग मारे गए थे और 40 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे।
ALSO READ: मुजफ्फरनगर दंगा: 8 साल में 1100 लोग बरी और सिर्फ 7 दोषी

02:28 PM, 7th Sep
महाराष्ट्र के नागपुर से कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है। नागपुर के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि शहर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। आगामी 3 दिनों में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
ALSO READ: नागपुर में Corona की तीसरी लहर की शुरुआत, अगले 3 दिनों में सख्त पाबंदियां

02:27 PM, 7th Sep
अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान ने मंगलवार को पाकिस्तान दूतावास के बाहर पाकिस्तान विरोधी रैली पर हवा में फायरिंग की है। इस गोलीबारी से प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया। भगदड़ में कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर।
ALSO READ: काबुल में पाक विरोधी रैली पर तालिबान की फायरिंग, भगदड़ में कई घायल

01:10 PM, 7th Sep
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से निकाले गए 78 लोगों को मंगलवार को आईटीबीपी के कोविड-19 पृथक-वास केन्द्र से छुट्टी दे दी गई। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू नियमों के तहत उन्हें 14 दिन तक वहां पृथक रखा गया था।
ALSO READ: अफगानिस्तान से निकाले गए 78 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से मिली छुट्टी

12:27 PM, 7th Sep
देश में एक दिन में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गई। संक्रमण से 290 लोगों की मौत।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 290 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,042 हो गई, कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,92,864 हो गई। यह कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।


12:19 PM, 7th Sep
क्यूबा में 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। इसी के साथ क्यूबा इतने छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन गाने वाला दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है। क्यूबा ने छोटे बच्चों को स्वदेश में विकसित कोविड टीका लगाने का फैसला किया है। इन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त नहीं मिली है।
ALSO READ: क्यूबा में 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, मासूमों को कोरोना का टीका लगाने वाला पहला देश

09:42 AM, 7th Sep
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत का आयोजन किया है। किसान महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करनाल समेत 5 जिलों में आज इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
ALSO READ: करनाल में आज किसान महापंचायत, सुरक्षा सख्‍त, 5 जिलों में इंटरनेट बंद

09:38 AM, 7th Sep
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,03,101 हो गई तथा संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 6,48,935 पर पहुंच गई।
ALSO READ: Corona Update : अमेरिका में 4 करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीज, महामारी से 6,48,935 की मौत

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?