दीपावली और छठ पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे की 8 पूजा स्पेशल शुरू, कन्फर्म टिकट पर ही होगी यात्रा की अनुमति

Webdunia
गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (10:58 IST)
गोरखपुर। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 8 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है और ए सभी ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि इसके अलावा छपरा और वाराणसी रूट से भी विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन में केवल आरक्षित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे और कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्री को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
 
प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04482 दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 12, 15 एवं 18 नवंबर को दिल्ली से 12.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर होते हुए दूसरे दिन छपरा 04.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04481 छपरा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 13, 16 एवं 20 नवंबर को छपरा से 07.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दिल्ली 00.30 बजे पहुंचेगी।
 
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09015 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी पूजा विशेष गाड़ी 16 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से 23.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, रतलाम, शामगढ़, रामगंजमंडी, कोटा, आगरा कैंट, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर आदि स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गाजीपुर सिटी 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09016 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 18 नवंबर को गाजीपुर सिटी से 19.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बान्द्रा टर्मिनस 07.50 बजे पहुंचेगी। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 13 नवंबर को पोरबंदर से 16.30 बजे प्रस्थान कर जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली जं., मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतीहारी आदि स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 18.10 बजे पहुंचेगी।
 
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर विशेष गाड़ी 16 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन पोरबंदर से 15.10 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04470 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल पूजा विशेष गाड़ी 12, 14 एवं 16 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 10.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन रक्सौल 12.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04469 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 13, 15 एवं 17 नवंबर को रक्सौल से 14.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनस 17.00 बजे पहुंचेगी।
 
प्रवक्ता ने बतया कि गाड़ी संख्या 04474 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 12, 15 एवं 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद सीतापुर, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर आदि स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन सहरसा 10.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04473 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस त्योहार विशेष गाड़ी 13, 16 एवं 19 नवंबर को सहरसा से 12.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनस 13.20 बजे पहुंचेगी।
 
ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी 16 नवंबर को नई दिल्ली से 11.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.00 बजे, लखनऊ, गोरखपुर तथा हाजीपुर स्टेशनों से होते हुए से 04.35 बजे छूटकर बरौनी 06.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04475 बरौनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 17 नवंबर को बरौनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नई दिल्ली 07.10 बजे पहुंचेगी।
 
उन्होंने बताया कि 05677 अगरतला-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 13 नवंबर को इकहरी यात्रा हेतु अगरतला से 14.00 बजे प्रस्थान कर बदरपुर, न्यू हाफलांग, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, समस्तीपुर तथा हाजीपुर दूसरे दिन छपरा 23.30 बजे पहुंचेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख