टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड, हमला होता रहा, बुत बने रहे जेलकर्मी, 8 निलंबित

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2023 (21:54 IST)
Tillu Tajpuria murder case : सोशल मीडिया पर राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल का एक ताजा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे। इस बीच, जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तिहाड़ जेल के अधीक्षक समेत 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। 
 
ताजपुरिया पर मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा वाली जेल के भीतर गोगी गिरोह के सदस्यों ने देसी हथियारों से हमला किया था। नए सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वह तब भी जीवित था और जेल सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे ले जाया जा रहा था तभी आरोपियों ने दूसरी बार हमला किया।
 
क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस जेल परिसर के अंदर सुरक्षा प्रदान करती है। नए फुटेज से पता चलता है कि सुरक्षाकर्मी गलियारे में थे, जब आरोपी दरवाजे से घुसे और दोबारा ताजपुरिया पर हमला किया। उसे वीडियो में अपना पैर हिलाते हुए देखा जा सकता है, जिससे पुष्टि होती है कि वह उस समय जीवित था।
 
फुटेज में ऐसा प्रतीत होता है कि सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे जबकि हमलावर गैंगस्टर पर हमला करते रहे। आश्चर्य की बात तो यह थी कि वहां आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे। सब के सब वहां बुत बने खड़े रहे। 
<

पहले जेल अंदर ब्रूटल मर्डर, फिर पुलिस के सामने मर चुके को फिर उसी बेरहमी कूचा गया।ये सब देश की सबसे तगड़ी मानी जाने वाली तिहाड जेल हो रहा है।

पुलिस के आधा दर्जन जवान मूकदर्शक बने खड़े हैं,कंधे के सितारे सुन्न हो गए

pic.twitter.com/UDN4A5yrXo

— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) May 5, 2023 >
इससे पहले बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि भीषण हमला कैसे हुआ। उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज पुराने वीडियो में हमलावरों को चादर की मदद से पहली मंजिल से नीचे उतरते और फिर ताजपुरिया की कोठरी में हमला करने के लिए घुसते हुए दिखाया गया है।

लाल टी-शर्ट और काले रंग का हॉफ पैंट पहने ताजपुरिया दूसरे छोर से दृश्य में नजर आता है। जैसे ही वह पहले हमलावर को देखता है, वह एक कोठरी में घुस जाता है और उसे बंद करने के लिए लोहे के दरवाजे को खींच लेता है। हमलावर उसे घसीटते हुए एक खुले क्षेत्र में ले गए और देसी हथियारों से उस पर बार-बार वार किए।
 
ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार सुबह मार डाला था। आरोपियों ने उस पर '92 बार' देसी हथियारों से वार किया।

9 जेल कर्मियों की ओर से चूक : जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की विभागीय जांच की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट शुक्रवार को मिली और 9 जेल कर्मियों की ओर से चूक पाई गई है। उनमें से 3 सहायक अधीक्षकों समेत 8 जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्होंने भी अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर सहमति जताई है। (एजेंसी/सोशल मीडिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

दिल्ली छावनी में महिला पर चाकू से सरेआम हमला, पीड़िता और हमलावर अस्पताल में भर्ती

SP नेता के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का मामला

कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, FIR को रद्द करने की मांग की

Petrol Diesel Prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल के दाम निचले स्तर पर, जानें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

संभल में उपद्रवियों ने जो ईंट पुलिसकर्मियों पर फेंकी, उनसे बना डाली चौकी, लिख दिया कृष्ण का उपदेश

अगला लेख