Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Live Updates : अरूणाचल प्रदेश में बोले पीएम मोदी, इतने काम में कांग्रेस को 20 साल लग जाते

हमें फॉलो करें narendra modi in arunachal pradesh
, शनिवार, 9 मार्च 2024 (11:30 IST)
9 march Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरूणाचल प्रदेश को दी 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात। अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को आज अपने पक्के घर मिले। पल-पल की जानकारी...


12:25 PM, 9th Mar
webdunia
भोपाल में वल्लभ भवन स्थित राज्य सचिवालय में पिछले ढाई घंटे से धधक रही है आग। आग बुझाने में जुटी 50 से अधिक दमकल। आर्मी की फायर ब्रिगेड भी पहुंची मंत्रालय। 


11:32 AM, 9th Mar
अरुणाचल के ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 में मुझे सेला टनल का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। आज इसका लोकार्पण हुआ है।
2019 में ही डोनी पोलो एयरपोर्ट का भी मैंने शिलान्यास किया था। आज ये एयरपोर्ट शानदार सेवाएं दे रहे हैं।
मोदी की गारंटी क्या होती है, ये आपको अरुणाचल में आकर साफ दिखता है। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।
नॉर्थ ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष तौर पर 'मिशन पाम ऑयल' की शुरुआत की थी। आज इसी मिशन के तहत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ है।
पूर्वोत्तर के विकास पर हमने जितना निवेश बीते 5 वर्ष में किया है, जितना काम किया है। इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते हैं।
 

10:22 AM, 9th Mar
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन वास्तव में एक नया इतिहास बनने में जा रहा है। वैसे तो हम सबको आहट थी कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं वहां कांग्रेस के काम करने के तरीके का असर आता है। अच्छे स्थापित स्वच्छता के साथ राजनीति करने वाले, मन की भावना के आधार पर काम करने वाले नेता हर दल के अंदर होते हैं। लेकिन साफ सुधरी राजनीति करने वालों को काम करने के अनुकूलता देना मौका देना या नेतृत्व पर निर्भर करता है।
 
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस का नेतृत्व ऐसे स्वच्छता और साफ सोच के साथ राजनीति करने वाले नेताओं को निराश करती है, ऐसे में कोई भी स्वाभिमानी आदमी कांग्रेस के लिए काम नहीं करना चाहेगा।

मैं तो कहूंगा राहुल गांधी 2-3 यात्रा और निकालो। अभी जहां जहां राहुल गांधी जाते हैं। वहां कांग्रेस साफ हो जाती है। महात्मा गांधी की भावना को सही साबित करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। महात्मा गांधी ने कहा था कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए।

09:24 AM, 9th Mar
लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में शनिवार को कांग्रेस को लगा बड़ा झटका। दिग्गज कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी भाजपा में शामिल हो गए हैं। पचौरी के साथ ही धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी साथ।

08:38 AM, 9th Mar
लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हो सकते हैं सुरेश पचौरी।

08:02 AM, 9th Mar
काजीरंगा नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने हाथी की सवारी भी की। 

08:01 AM, 9th Mar
असम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश जाएंगे। काशी से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे मोदी की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद यहां की पहली यात्रा है। वे आज काशी में सबसे बड़ा रोड शो करेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर खाक