नई दिल्ली। तमिलनाडु में वायुसेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे।
रावत दंपति के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, ले. कर्नल हरजिंदर सिंह, हवलदार सतपाल, नायक गुरुसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार लांसनायक विवेक कुमार एवं लांसनायक बी साई तेजा शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। साथ जिन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, उनमें जनरल रावत भी शामिल हैं। रावत की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्टों में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही इसमें आग लग गई थी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से चार शव मिले हैं, जो बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।