हां, मैं नरेन्द्र मोदी की पत्नी हूं-जसोदा बेन

Webdunia
अन्तत: नरेन्द्र मोदी ने मान ही लिया कि वे विवाहित हैं। वडोदरा लोकसभा सीट के लिए भरे गए नामांकन पत्र में गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने इसका उल्लेख किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले एक साक्षात्कार में मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने अपने रिश्तों के बारे में खुलासा किया थ ा। उन्होंने बताया था‍ कि कैसे उनकी नरेन्द्र मोदी के साथ शादी हुई, फिर कैसे अलग हुए आदि। एक बार फिर हम उसी साक्षात्कार को पाठकों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं...

नरेन्द्र मोदी की पत्नी 62 वर्षीय इस रिटायर्ड शिक्षिका जसोदा बेन का कहना है कि मोदी के साथ उनकी शादी सिर्फ तीन साल चली। वर्तमान में वे अपने भाई अशोक मोदी के साथ रहती हैं।

PR


' इंडियन एक्सप्रेस' समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में जसोदा बेन ने कहा कि उन्हें मोदी के बारे में पढ़कर अच्छा लगता है साथ वे यह भी मानती हैं कि एक दिन मोदी जरूर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। जसोदा बेन को वर्तमान में 14000 रुपए पेंशन मिलती है और ज्यादातर वक्त प्रार्थना में ही गुजरता है। उन्होंने अखबार को इंटरव्यू तो दिया, लेकिन फोटो खिंचाने से साफ इनकार कर दिया।

क्या मोदी से कभी जसोदा बेन का विवाद हुआ था... पढ़ें अगले पेज पर....




शादी और मोदी से संबंध पर किए गए सवाल पर जशोदा बेन ने बताया कि मेरी शादी 17 साल की उम्र में हुई थी और इसके बाद मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन वे चाहते थे कि मैं पढ़ाई पूरी करूं। अलग होने के बाद हमारे बीच कभी संपर्क नहीं रहा। क्या कभी मोदी के साथ झगड़ा हुआ? इस सवाल पर जसोदा बेन ने कहा कि नहीं, हमारे बीच कभी भी झगड़ा नहीं हुआ। हमारी शादी तीन साल चली और इस दौरान हम सिर्फ तीन महीने ही साथ-साथ रहे।


मोदी से अलग होने के बारे में पूछे सवाल पर जसोदा ने कहा कि एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं पूरे देश के भ्रमण पर निकलूंगा और जहां अच्छा लगेगा जाऊंगा, तुम मेरे साथ चलकर क्या करोगी। जब मैं अपने ससुराल वडनगर गई तो उन्होंने कहा कि इतनी छोटी हो ससुराल क्यों आ गई? तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।

किसका फैसला था अलग होने का... पढ़ें अगले पेज पर....




FILE
उन्होंने कहा कि मोदी से अलग होने का फैसला मेरा था और हमारे बीच कभी विवाद नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे कभी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या राजनीतिक रुझान के बारे में बात नहीं की। कई बार जब मैं ससुराल जाती थी, तो वे वहां नहीं मिलते थे। बाद में उन्होंने घर आना ही बंद कर दिया और संघ के प्रचार पर निकल गए। कुछ समय बाद मैंने भी वहां जाना बंद कर दिया और अपने पिता के घर पर रहने लगी।

दूसरी शादी क्यों नहीं की? इस सवाल पर जसोदा बेन ने कहा कि इस अनुभव के बाद मैं शादी नहीं करना चाहती थी। मेरा दिल इसे मानने के लिए तैयार नहीं था। मेरे ससुराल वाले मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे। मैंने फिर से पढ़ाई शुरू की, जिसमें मेरे पिता और भाई ने मदद की।

क्या मोदी को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं जसोदा बेन... पढ़ें अगले पेज पर...




क्या आप कानूनी रूप से अभी भी मोदी की पत्नी हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हर बार जब उनका नाम लिया जाता है, तो कभी-कभी वहां मेरा भी जिक्र होता है। यदि मैं उनकी पत्नी नहीं होती तो आप भी मुझसे क्यों बात करते?' क्या मोदी के पास वापस जाएंगी? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हम दोनों का आपस में कोई संपर्क नहीं रहा और मुझे नहीं लगता कि वे मुझे कभी कॉल करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं जो भी कह रही हूं उससे मेरा इरादा उन्हें नुकसान पहुंचाने का नहीं है। मैं तो केवल इतना चाहती हूं कि वह जो भी कर रहे हैं उसमें आगे बढ़े। मुझे पता है कि वह एक दिन देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। (वीडियो और फोटो सौजन्य : यूट्‍यूब)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम