‘आधार’ को मिला सरकार का सहारा...

Webdunia
रविवार, 26 अक्टूबर 2014 (11:11 IST)
नई दिल्ली। अपने पहले के रुख से पलटे हुए गृह मंत्रालय ने आधार योजना का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि वह ‘कभी भी, कहीं भी, किसी भी तरह’ इसके लाभार्थियों को इसके प्रमाणन में मदद करेगी।
 
सभी राज्य सरकारों को लिखे पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि एक आधार संख्या केवल एक व्यक्ति को आवंटित की जाती है, इससे एक पहचान की सार्वभौम पुष्टि करने में मदद मिलेगी। आधार कार्ड वंचित और जरूरतमंद लोगों को बैंकिंग सुविधा जैसी सेवाओं तक पहुंच बनाने में मदद करता है।
 
इसमें कहा गया है कि चूंकि ‘आधार’ व्यक्ति की भौगोलिक और बायोमेट्रिक सूचना पर आधारित है इससे धोखाधड़ी और फर्जी गतिविधियों को समाप्त करने में मदद मिलेगी।
 
पत्र के अनुसार आधार सार्वभौम पहचान प्रदान करेगा। यह कभी भी, कहीं भी और किसी भी तरह इसके लाभार्थियों की पहचान की प्रामाणिकता की पुष्टि का एक स्रोत प्रदान करेगा।

गृह मंत्रालय का ताजा रुख पहले के रुख से पूरी तरह से विपरीत है, जो राजनाथ सिंह के दो पूर्ववर्ती सुशील कुमार शिंदे और पी. चिदंबरम के समय व्यक्त किए गए थे। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय गृह मंत्रालय ने भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडीएआई) के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि पहचान की विशिष्टता किसी की पहचान की प्रामाणिकता या दूसरे आधार संख्या की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी शर्त नहीं है।
 
उस समय मंत्रालय ने आधार संख्या प्राप्त करने के लिए लोगों की ओर से पेश किए गए पहचान और पते का प्रमाण संबंधी दस्तावेज पर सवाल खड़ा किया था।
 
राज्य सरकारों को लिखे ताजा पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि आधार के कई फायदे हैं और इसका उपयोग कई स्थानों पर एक पहचान साबित करने के लिए आसानी से किया जा सकता है।
 
कोई भी व्यक्ति बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार संख्या का उपयोग कर सकता है, जहां आरबीआई के नियमों के तहत उसे ‘अपने उपभोक्ता का जाने’ पेश करना होता है। इसका उपयोग ऑनलाइन टिकट बुक करने, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और कई ऐसे स्थानों पर जहां पहचान का प्रमाण पेश करना होता है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

सभी देखें

नवीनतम

सच हुई अमृता फडणवीस की भविष्यवाणी, मौसम भी बदला, देवेन्द्र की भी CM के रूप में वापसी

मंत्रियों से बोले स्पीकर ओम बिरला, मत दो इन सांसदों को जवाब

किसान आंदोलन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शिवराज से सवाल सरकार की साजिश: राकेश टिकैत

LIVE: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, वापस दिल्ली लौटे राहुल, प्रियंका

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री, बने भाजपा विधायक दल के नेता