आधार कार्ड पर ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (11:50 IST)
नई दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने आधार को मोबाइल से जोड़ने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को सोमवार को कड़ी फटकार लगाई तथा एक अन्य याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब तलब किया।
 
न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को भी आड़े हाथों लिया। न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा कि मिस्टर सिब्बल आप खुद भी परिपक्व कानूनविद हैं। क्या कोई राज्य सरकार संसद से पारित किए गए कानून को चुनौती दे सकती है?
 
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्य की बात है कि कोई राज्य सरकार संसद में पारित कानून को न्यायालय में चुनौती दे रही है। कल को केंद्र सरकार राज्य सरकारों द्वारा विधानसभाओं में पारित कानून के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। इससे देश की संघीय व्यवस्था ही ध्वस्त हो जाएगी। 
 
न्यायालय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यदि आधार-मोबाइल लिंकिंग को वाकई चुनौती देना चाहती हैं, तो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर याचिका दायर करनी चाहिए, न कि सरकार की ओर से। इसके बाद सिब्बल ने याचिका में संशोधन करने की इजाजत मांगी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। अब सुश्री बनर्जी की ओर से निजी तौर पर याचिका दायर की जाएगी। 
 
इसी मामले में राघव तन्खा की याचिका पर इसी पीठ ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके चार सप्ताह में जवाब दखल करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने दूरसंचार कंपनियों को भी नोटिस जारी करके जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

Russia Ukraine War : रूस का बड़ा दावा, इस बड़े शहर को फिर से अपने अधिकार में लिया

UP: महिलाओं पर जबरन रंग डालने व अभद्रता के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

बलूचिस्तान पर अजीत डोभाल के डिफेंसिव ऑफेंस वाले पुराने बयान ने उठाया नया तूफान

अगला लेख