LIVE: AAP विधायक नरेश बाल्यान को 2 दिन की पुलिस रिमांड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 1 दिसंबर 2024 (17:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: महाराष्‍ट्र के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को सतारा से ठाणे लौटे। उन्होंने कहा कि भाजपा तय करेगी कि महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? पल पल की जानकारी... 


05:44 PM, 1st Dec
AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से ले जाया गया। उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।  नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जबरन वसूली के एक मामले में कल गिरफ्तार किया था।

04:23 PM, 1st Dec
आप विधायक नरेश बालियान की कोर्ट में पेशी। क्राइम ब्रांच ने मांगी 5 दिन की कस्टडी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला। 

03:30 PM, 1st Dec
सतारा से ठाणे लौटे एकनाथ शिंदे। उन्होंने कहा कि भाजपा तय करेगी कि महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? उन्होंने कहा कि भाजपा से कोई भी मुख्‍यमंत्री बने, हम मिलकर काम करेंगे। 

02:13 PM, 1st Dec
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पुडुचेरी में आज सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से बुलीवर्ड सीमा के बाहरी इलाकों में सभी रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। शनिवार रात 11 बजे से अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने की खबर मिली है।

12:14 PM, 1st Dec
-अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा, कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब, दिल्ली के लोग दहशत में है।
-उन्होंने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास। सरेआम कारोबारियों से फिरोती की मांग। 
-केजरवाल ने दावा कि भाजपा ने कल मेरे ऊपर हमला कराया, मुझे नुकसान हो सकता था। उन्होंने सवाल किया कि मुझ पर हमला कराने से क्या दिल्ली सुरक्षित हो जाएगी? 
-कल साजिश के तहत मेरे विधायक को गिरफ्तार किया गया। 

11:26 AM, 1st Dec
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वे रविवार शाम को सातारा से मुंबई लौटेंगे और महायुति की बैठक में सातारा में अपने पैतृक गांव में मौजूद शिंदे को तेज बुखार हो गया जिसके बाद शनिवार को चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की।
 
शिवसेना नेता शुक्रवार को सातारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए थे। इस बीच अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह राज्य की नयी सरकार के गठन के लिए हो रही कवायद के तरीके से खुश नहीं हैं। शिंदे के पारिवारिक चिकित्सक आरएम पार्टे ने शनिवार को समाचार चैनलों को बताया था कि उन्हें बुखार और गले में संक्रमण है। उन्हें दवाइयां दी गई हैं। दो दिन में उन्हें बेहतर महसूस होगा। वह रविवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे।

10:48 AM, 1st Dec
हिंसा की जांच के लिए संभल पहुंची 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम। रिटायर्ड जज डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में जांच। आयोग को 2 माह में सौंपनी है जांच रिपोर्ट।

09:40 AM, 1st Dec
आप विधायक नरेश बालियान को आज दोपहर द्वारका कोर्ट में पेश करेगी पुलिस। गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार को क्राइम ब्रांच ने बालियान को किया था गिरफ्तार।

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल हैं और सवाल किया कि उनकी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि ऑडियो क्लिप फर्जी है।

08:09 AM, 1st Dec
-IMD के अनुसार चक्रवात 'फेंगल' धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा जो धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा।
-चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 4 बजे से उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया। चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण कल से ही सेवाएं निलंबित थीं।  
 

08:06 AM, 1st Dec
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के 2 सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और रविवार को उनके द्वारा संभल का दौरा करने की संभावना है। संभल में कोट गर्वी क्षेत्र में शहर की शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण को लेकर टकराव के बाद 4 लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित करीब 25 लोग घायल हो गए। आयोग को 2 महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

नासिक में अवैध दरगाह तोड़ने गई नगर निगम टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Weather Updates: उत्तर भारत में गर्मी और लू का प्रकोप जारी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

महंगा पड़ा तिरुपति मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना, यूट्यूबर हिरासत में

LIVE: भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Waqf Law पर आया पाकिस्तान का बयान तो भारत ने लगाई लताड़- पहले अपने गिरेबां में झांके

अगला लेख