Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी- टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते, पानी और खून साथ नहीं बह सकते, अब बात सिर्फ PoK पर होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Live news in Hindi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 12 मई 2025 (20:40 IST)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के नाम संबोधन। पल-पल का अपडेट- 

webdunia

पीएम ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
  • टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते 
  • पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते 
    पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात होगी

पीएम मोदी ने कहा- हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं हमारे देश की हर माता-बहन और बेटी को।
 

08:32 PM, 12th May
पाकिस्तान को पीएम मोदी का कड़ा संदेश- अब बात सिर्फ Pok पर होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं, टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता। विश्व समुदाय से भी कहूंगा हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर बात होगी तो पीओके पर ही होगी। देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। हम भारतवासी का हौसला, एकजुटता, संकल्प को नमन करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत माता की जय। 

08:30 PM, 12th May
पीएम मोदी ने कहा- यह युग युद्ध का नहीं, टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
प्रधानंमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युद्ध आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा, इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। 

08:22 PM, 12th May
पाकिस्तान के घमंड को किया चकनाचूर
पाकिस्तान के घमंड को किया चकनाचूर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर बहुत घमंड था पाकिस्तान ने हमारे गुरुद्वारों, घरों, मंदिरों और स्कूलों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोंस, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर बहुत घमंड था। पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था।
 
आक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर में पाकिस्तान ने लगाई गुहार 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा, पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पिटने के बाद किसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्र्क्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था, आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था। जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जब भारत ने उस पर विचार किया। मैं फिर दोहरा रहा हूं हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो आगे क्या रवैया अपनाता है। भारत की एयरफोर्स, आर्मी और नौ सेना, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है।

08:18 PM, 12th May
100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों का खात्मा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इन हमलों में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानें एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11हो चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या फिर भारत में बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार इन्हीं आतंक के ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए। 

08:15 PM, 12th May
एक झटके में आतंक के आकाओं का खात्मा
पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे। जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। साथियों भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया।

08:13 PM, 12th May
आतंक के ठिकानों को बनाया खंडहर
पीएम मोदी ने राष्ट्र के संबोधन में कहा- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रहा 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

08:10 PM, 12th May
बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र हर नागरिक हर समाज हर वर्ग हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

08:08 PM, 12th May
पहलगाम आतंकी हमला बड़ी पीड़ा थी
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा है। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।

08:05 PM, 12th May
देश ने देखा- देश का सामर्थ्य और संयम
पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों को हमारी खुफिया एजेंसियों को वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिे असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता,साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं हमारे देश की हर माता-बहन और बेटी को।

07:50 PM, 12th May
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। हम भारत के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम जल्द ही पाकिस्तान के साथ बातचीत करने जा रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन दोनों मामलों में अडिग - वे वास्तव में स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने के लिए शक्ति, बुद्धि और धैर्य रखने के दृष्टिकोण से अडिग थे। और हमने बहुत मदद की, और हमने व्यापार में भी मदद की। मैंने कहा चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। इसे रोकते हैं, इसे रोकते हैं। यदि आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे। यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया जैसा मैंने किया। मैं आपको बता सकता हूं कि अचानक उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें रुकना चाहिए और उन्होंने ऐसा किया।

07:44 PM, 12th May
webdunia
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने परमाणु युद्ध रोक दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के साथ बिजनेस करेंगे।

06:23 PM, 12th May
चार बांग्लादेशी गिरफ्तार : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से सोमवार को चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार गया। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशियों के साथ एक संदिग्ध भारतीय दलाल को भी गिरफ्तार किया गया। रानाघाट के पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ झा ने बताया कि गिरफ्तारियां हंसखली पुलिस थाना क्षेत्र से की गईं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वे करीब एक साल पहले उत्तर 24 परगना जिले की सीमा से घुसपैठ कर भारत में आए थे और चेन्नई तथा बेंगलुरु में विभिन्न स्थानों पर गए थे। झा ने बताया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे बांग्लादेश लौट रहे थे।

05:48 PM, 12th May
डीजीएमओ स्तर की बातचीत : भारत पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत। भारत के राजीव घई और पाकिस्तान के काशिफ अब्दुल्ला के बीच हुई बातचीत। सीजफायर के बाद पहली बार हुई बातचीत। 

04:32 PM, 12th May
आज रात 8 बजे मोदी का संबो‍धन : ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को रात 8 बजे देश को पहली बार संबोधित करेंगे। इस दौरान वे आतंकवाद के मुद्दे पर भी अपने विचार रख सकते हैं। 

04:29 PM, 12th May
डीजीएमओ स्तर की वार्ता : भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बातचीत सोमवार शाम को होगी। हॉटलाइन पर होने वाली यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी। बातचीत को कुछ घंटे के लिए टालने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए छह-सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए सहमति बनाने की घोषणा की थी।

10:55 AM, 12th May
बॉर्डर पर बीती रात रही शांति, कोई गोलाबारी नहीं: भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान को अक्ल आ गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में बीती रात काफी शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना या गोलीबारी की खबर नहीं है। ये हाल के दिनों में पहली शांत रात है। भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। यानी बीती रात पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के हमले की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है और आज भारत और पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत भी होनी है। 

10:45 AM, 12th May
22000 करोड़ के स्पेस सर्विलांस सिस्टम से भारत बढ़ाएगा जासूसी ताकत : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने आतंकवादियों पर पैनी नजर रखने के लिए अपने सिस्टम और दुरुस्त करने का फैसला किया है। दरअसल, आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर ही ये ऑपरेशन चलाया गया। अब भारत सरकार ने अपनी इस खुफिया जानकारी जुटाने की ताकत और मजबूत करने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। भारत खुफिया सैटेलाइट्स सिस्टम पर काम करने जा रहा है, जिससे आतंकवादी ठिकानों के भीतर तक नजर रखी जा सकेगी। इतना ही ही नहीं, ये सैटेलाइट्स भारत की सीमाओं पर नजर रखेंगे। विशेषतौर से पाकिस्तान की गतिविधियों को ट्रैक करना इनका काम होगा। इसके अलावा ये सैटेलाइट्स प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ या भूकंप के दौरान भी मदद करेंगे।

10:44 AM, 12th May
Earthquake in Tibet: तिब्बत में आज रात करीब 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप आने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है। भूकंप के झटके यूपी से लेकर बिहार तक महसूस किए गए। यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इससे पहले 9 मई को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन जान-माल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। हिमालयी क्षेत्र होने की वजह से समय-समय पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

10:43 AM, 12th May
रातभर चलती कार में गैंगरेप: नोएडा, मेरठ, हापुड़ से बुलंदशहर तक दो युवतियों के साथ दरिंदों ने गैंगरेप किया। यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने नाबालिंग से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर चलती कार में उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे एक कार में ले गए और उसके साथ बलात्कार दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी दोस्त को चलती कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया, जिसकी गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई। 7 मई को पीड़िता ने खुर्जा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 6 मई को उसके दोस्त संदीप और अमित ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे कार में बिठाया। इस दौरान उसकी एक और सहेली कार में मौजूद थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी गरजे, सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल की