LIVE: राहुल गांधी के बयान पर सियासी बवाल, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 जनवरी 2025 (16:05 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बवाल। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है। भाजपा ने किया पलटवार। पल पल की जानकारी...


04:08 PM, 15th Jan
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए बुधवार को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है।
 
भाजपा नेता अमित मालवीय ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी कि हम अब भाजपा, आरएसएस और इंडियन स्टेट (भारतीय राज व्यवस्था) से लड़ रहे हैं, देश के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान है। यह सीधे ‘जॉर्ज सोरोस’ की ‘प्लेबुक’ से लिया गया है।

04:05 PM, 15th Jan
स्मृति मंधाना के सबसे तेज शतक और प्रतिका रावल के पहले सैकड़े की मदद से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट पर 435 रन बनाए। यह भारत का 50 ओवर के प्रारूप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर।

01:57 PM, 15th Jan
नक्सलियों का आत्मसमर्पण : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये नक्सली हिंसा की 40 से अधिक घटनाओं में शामिल थे और इन पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक दंपति भी शामिल है। नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

01:13 PM, 15th Jan
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत के अनुरोध वाली याचिका पर दिल्ली सरकार और संघ लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि पूजा खेडकर के खिलाफ 14 फरवरी तक कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा।

12:58 PM, 15th Jan
दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में अवैध रूप से काम कर रहे खनिकों के महीनों तक फंसे रहने के बाद बचाव दल ने मंगलवार को कई खनिकों को जीवित बाहर निकाला लेकिन भूख-प्यास के कारण वे काफी कमजोर हालत में थे। इसके अलावा कई शव भी निकाले गए हैं। माना जा रहा है सैकड़ों लोग अब भी फंसे हैं जिनमें से कई की मौत हो चुकी है और अन्य इतने कमजोर हैं कि वे खुद बाहर आने में सक्षम नहीं हैं।

11:43 AM, 15th Jan
पीएम मोदी ने नौसेना को दी आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर युद्धपोत की सौगात, इससे समंदर में देश की ताकत बढ़ेगी। 
 
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 15 जनवरी के दिन को Army Day के रूप में भी मनाया जाता है। देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रत्येक जांबाज को मैं नमन करता हूं। मां भारती की रक्षा में जुटे हर वीर-वीरांगना को मैं बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था। आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। 
 
ये पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है। गर्व की बात कि ये तीनों मेड इन इंडिया हैं। पीएम मोदी ने नौसेना को दी आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर युद्धपोत की सौगात, इससे समंदर में देश की ताकत बढ़ेगी। 

09:42 AM, 15th Jan
दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं के खिलाफ दर्ज की 4 FIR, भाजपा नेताओं की छवि खराब करने का आरोप। राघव चड्ढा ने कहा कि सिर्फ आप नेताओं के खिलाफ हो रही है एफआईआर। पैसे बांटने वालों के खिलाफ भी दर्ज को प्रकरण।

08:19 AM, 15th Jan
चुनाव के दौरान केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर अलर्ट, पुलिस ने जनसभा में सुरक्षा बढ़ाई।

08:18 AM, 15th Jan
महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उनके विरुद्ध जांच अवैध है। यून सुक-योल ने पिछले साल 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था, लेकिन विरोध होने पर उन्होंने इसको कुछ घंटों बाद वापस ले लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में तेंदुए ने बुजुर्ग महिला को मार डाला

LIVE: राहुल गांधी के बयान पर सियासी बवाल, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

राहुल गांधी के बयान पर बवाल, हमारी लड़ाई भाजपा और संघ के साथ ही इंडियन स्टेट से भी

UPSC fraud case: सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर को 14 फरवरी तक गिरफ्तारी से दी राहत

राहुल गांधी पर जेपी नड्‍डा का पलटवार, सामने आया कांग्रेस का घिनौना सच

अगला लेख