LIVE: उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा, पुणे में बोले राजनाथ सिंह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (22:42 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: झांसी के अस्पताल में आग से 10 नवजात बच्चों की मौत, छत्तीसगढ़ के कांकेर में 5 नक्सली ढेर, महाराष्‍ट्र और झारखंड में चरम पर चुनाव प्रचार, सज्जाद नोमानी पर किरीट सोमैया की चुनाव अयोग को चिट्ठी, आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत। पल पल की जानकारी...   
 

10:45 PM, 16th Nov
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे का मैं बेहद सम्मान करता था करता हूं। लेकिन सत्ता के लिए उद्धव जी ने जिस तरीके से सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है उससे मुझे बेहद पीड़ा हुई है। मैं कहना चाहता हूं कि उद्धव जी सरकार बनाना कोई बड़ी बात नहीं होती है। इंसान वो होता है जो विपत्ति आने पर अपने सिद्धांतों से ना डिगे। आपने ने ये क्या कर दिया है? कांग्रेस जिसके गले लगी है उसका डूबना तय है।"

07:25 PM, 16th Nov
कांग्रेस ने सांगली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए जयश्री पाटिल को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

05:40 PM, 16th Nov
महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अलग-अलग पत्र लिखकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर टिप्पणी करने को कहा। आयोग ने दोनों दलों के बीच शिकायतों का आदान-प्रदान करते हुए उनसे जवाब मांगा।

03:13 PM, 16th Nov
महाराष्‍ट्र के अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की राहुल गांधी के बैग की चेकिंग। शुक्रवार को अमित शाह के बैग की भी हुई थी चेकिंग। 

01:19 PM, 16th Nov
गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी : कश्मीर में मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई और मैदानी हिस्सों में बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि हिमपात सुबह शुरु हुआ और रुक-रुक कर हो रहा है, जिससे वहां एक इंच तक बर्फ की चादर बिछ गयी है। उन्होंने बताया कि बांदीपुरा जिले में गुरेज, कुपवाड़ा में माचिल, शोपियां में मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर भी हिमपात हुआ।

12:51 PM, 16th Nov
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की खबर से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।


11:44 AM, 16th Nov
-छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर।
-सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए। अबूझमाढ़ के जंगलों में मुठभेड़ जारी। 
-सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में वेदांता समूह के संयंत्र को बंद करने के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका खारिज की।

10:52 AM, 16th Nov
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना में शिशुओं की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

09:08 AM, 16th Nov
-पीएम मोदी आज से नाइजीरिया दौरे पर, 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की हो रही यात्रा,प्रधानमंत्री मोदी 16-17 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजीरिया की यात्रा के बाद ब्राजील पहुंचेंगे। जहां पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे गुयाना के दौरे पर जाएंगे।
-गुजरात के पाटन में कांपी धरती, 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
-तिलक और सैमसन की सेंचुरी से भारत ने जीती सीरीज, टीम ने चौथे टी-20 में 283 रन बनाए, साउथ अफ्रीका को मिली सबसे बड़ी हार।

08:46 AM, 16th Nov
यूपी के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में अग्निकांड में हुई थी 10 बच्चों की मौत। 

07:45 AM, 16th Nov
आदित्य ठाकरे पर धोबी घाट इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आरोप, चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत। मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना यूबीटी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे।

07:44 AM, 16th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
-गृहमंत्री अमित शाह की झारखंड के दुमका, देवघर और धनवार में चुनावी सभाएं।  
-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज महाराष्ट्र के दौलत बाग, शिरडी और गांधी मैदान, कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करेंगी।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज झारखंड के जामताड़ा और खिजरी में विशाल जनसभा और रांची में प्रेस के साथियों को संबोधित करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

अगला लेख