पुलिस अधिकारियों पर गिरी : डीसीपी (ट्रैफिक) अरविन्द तिवारी को हटाया। इंदौर ट्रक हादसा कांड में कई पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज। एसीपी सुरेश सिंह, प्रभारी एएसआई (बिजासन) प्रेम सिंह, प्रभारी सूबेदार चंद्रेश मरावी (सुपर कोरिडोर प्रभारी), इंस्पेक्टर दीपक यादव (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) को निलंबित किया गया। इनके अलावा ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सिपाही दीपक यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।