Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर ट्रक हादसा, DCP तिवारी को हटाया, 4 अधिकारियों समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें indore truck accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 (15:45 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा। इस दर्दनाक हादसे में आज सुबह मृतक संख्या बढ़कर 3 हो गई। हादसे के बाद पुलिस पर उठे सवाल। पीक अवर्स में नो एंट्री में कैसे घुसा ट्रक? मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश। पल पल की जानकारी...


04:28 PM, 16th Sep
पुलिस अधिकारियों पर गिरी : डीसीपी (ट्रैफिक) अरविन्द तिवारी को हटाया। इंदौर ट्रक हादसा कांड में कई पुलिस अधिकारियों पर‍ गिरी गाज। एसीपी सुरेश सिंह, प्रभारी एएसआई (बिजासन) प्रेम सिंह, प्रभारी सूबेदार चंद्रेश मरावी (सुपर कोरिडोर प्रभारी), इंस्पेक्टर दीपक यादव (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) को निलंबित किया गया। इनके अलावा ड्‍यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सिपाही दीपक यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

घायलों से मिले मुख्‍यमंत्री : मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घायलों से मुलाकात की। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा। घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। 
 
पुलिस अधिकारियों पर गिरी : डीसीपी (ट्रैफिक) अरविन्द तिवारी को हटाया। इंदौर ट्रक हादसा कांड में कई पुलिस अधिकारियों पर‍ गिरी गाज। एसीपी सुरेश सिंह, प्रभारी एएसआई (बिजासन) प्रेम सिंह, प्रभारी सूबेदार चंद्रेश मरावी (सुपर कोरिडोर प्रभारी), इंस्पेक्टर दीपक यादव (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) को निलंबित किया गया। इनके अलावा ड्‍यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सिपाही दीपक यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। 

03:45 PM, 16th Sep
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के बीच झड़प हुई। एनएसयूआई ने एक बयान में आरोप लगाया कि अभाविप के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया। इन आरोपों पर अभाविप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

03:42 PM, 16th Sep
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि ट्रक चालक गुलशेर (50) को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच में पता चला कि मूलतः धार जिले का रहने वाला यह व्यक्ति घटना के वक्त नशे में बुरी तरह धुत था।

02:01 PM, 16th Sep
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के एक अस्पताल पहुंचकर एयरपोर्ट रोड पर हुए ट्रक हादसे के घायलों से मुलाकात की।

12:09 PM, 16th Sep
इंदौर में हुए विभत्स हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आज दोपहर घायलों और परिवारजनों से मिलने इंदौर आ रहे हैं। इस बीच भोपाल से भी आला अफसरों की टीम हादसे की जांच के लिए इंदौर पहुंच गई।

10:47 AM, 16th Sep
इंदौर में ट्रक हादसे में एक और व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या 3 पर पहुंची। आज सुबह अरविंदो अस्पताल में भर्ती गंभीर घायल महेश खतवासे ने भी दम तोड़ दिया। एक और गंभीर घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

07:40 AM, 16th Sep
-केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक और दिन की मोहलत दी है। देर रात जारी सूचना के मुताबिक रिटर्न आज भी फाइल किया जा सकता है।
-विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आज से भाजपा चलो जीते रथ अभियान।
 

07:38 AM, 16th Sep
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट। उत्तराखंड के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी नुकसान। मुख्य बाजार में मलबा आने से कई होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। हिमाचल के मंडी में भी भारी बारिश से तबाही।

07:38 AM, 16th Sep
ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार रात नई दिल्ली पहुंचा। ट्रंप की टैरिफ नीति लेकर पनपे तनाव के बीच भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत आज से फिर शुरू होने जा रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 रुपए सस्ता हुआ दूध, क्या है घी, पनीर और बटर के नए दाम, मदर डेयरी का बड़ा एलान