LIVE: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, CM फडणवीस के पास गृह समेत ये विभाग, जानिए शिंदे और अजित पवार को क्या मिला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (21:25 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 2 दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंच गए। वे 43 वर्षों में इस अरब देश की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री है। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी कुवैत यात्रा पर पहुंचीं थीं।  पल पल की जानकारी...


09:25 PM, 21st Dec
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री फडणवीस के पास गृह विभाग रहेगा। इसके साथ ही सीएम फडणवीस के पास कानून न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही सूचना एवं प्रचार विभाग की भी जिम्मेदारी रहेगी। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) जैसे विभाग सौंपे गए हैं। इसके साथ ही डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग और योजना विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग का जिम्मा मिला है। अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास, जयकुमार गोरे को ग्रामीण विकास, संजय शिरसाट को मिला सामाजिक न्याय विभाग दिया गया है।

07:08 PM, 21st Dec
कुवैत में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि

पीएम मोदी ने कहा- आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है... आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इको-सिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम भारत में है।  आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।

- कुवैत में भी भारतीय रुपया चलता था 
- जैसे मेरे सामने मिनी भारत उमड़ आया है 
-  43 साल बाद भारत का कोई पीएम कुवैत आया है 
-  भारत की नर्स, डॉक्टर यहां की बड़ी ताकत है 
- निजी तौर पर मेरे लिए यह पल खास है 

02:41 PM, 21st Dec
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे।
-जीएसटी परिषद ने जीवन, स्वास्थ्य बीमा पर कर घटाने का फैसला टाला।

12:53 PM, 21st Dec
कजान में 8 ड्रोन से 3 बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया गया। हमले के बाद कजान एयरपोर्ट बंद किया गया। रूस ने युक्रेन पर हमले का आरोप लगाया। 
 

10:36 AM, 21st Dec
जयपुर में गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 हो गई। हादसे में घायल हुए 30 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे लगी आग ने 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था।

10:29 AM, 21st Dec
घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर RML एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि आज हमने देखा कि सारंगी जी कि उनके गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है। हम एक्स-रे करवाने जा रहे हैं कि क्या यह कोई मामूली फ्रैक्चर है या भौं के ऊपर चोट की वजह से है और खून नीचे की ओर बह रहा है। गाल की हड्डी पर थोड़ा खून जमा हुआ है। मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है। वह असहज भी महसूस कर रहे हैं...हम उनकी निगरानी कर रहे हैं।

07:43 AM, 21st Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिन के कुवैत दौरे पर रवाना होंगे। इससे पहले 1981 में प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में कुवैत की यात्रा की थी। पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर पीएम मोदी एक स्थानीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे। इसके बाद वे शेख साद अल अब्दुल्लाह इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाएंगे, जहां 4000-5000 भारतीय लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उसके बाद गल्फ कप फुटबॉल के ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे। 22 दिसंबर को पीएम मोदी आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुवैत के अमीर और क्राउन प्रिंस के साथ आधिकारिक बैठक करेंगे।

07:39 AM, 21st Dec
-संसद में धक्का मुक्की में घायल 2 भाजपा सांसदों को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी। पुलिस दर्ज कर सकती है बयान।  
-इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (89) का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर होगा। राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक, स्कूलों-सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा। 
-जर्मनी में क्रिसमस के मौके पर सजे बाजार में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचल दिया। भीड़ में घुसी कार की चपेट में आने से 68 लोग घायल भी हुए हैं।

07:39 AM, 21st Dec
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया है। पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल

राष्ट्रपति मुर्मू आज से ओडिशा के 2 दिवसीय दौरे पर, अनेक कार्यक्रमों में लेंगी भाग

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर राज्यसभा में बवाल, कार्यवाही स्थगित

अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर दुर्घटना, कई ट्रेनें रद्द

नागपुर हिंसा के आरोपी फहीम खान पर कसा शिकंजा, घर पर चलेगा बुलडोजर

अगला लेख