03:50 PM, 21st Sep
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को विहिप की उस परामर्श की आलोचना की जिसमें कहा गया था कि नवरात्र के दौरान गरबा कार्यक्रमों में केवल हिंदुओं को ही प्रवेश दिया जाना चाहिए। आठवले ने कहा कि इस तरह के आह्वान हिंसा को न्योता देने के समान हैं।