Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

हमें फॉलो करें NSUI

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (00:21 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (डूसू) में 2 सीटों पर NSUI और 2 सीटों पर ABVP के प्रत्याशी जीते हैं। सोमवार शाम आए डूसू चुनाव नतीजों में अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप और सचिव पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश जीते हैं।

12:20 AM, 26th Nov
webdunia
बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया खबरों के मुताबिक उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस है। इसके बाद बांग्लादेश के कई जिलों में प्रदर्शन हुए। 
 
बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के इलाके से हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की खुफिया शाखा के प्रवक्ता रेजाउल करीम ने बताया दास को (पुलिस) के अनुरोध के अनुरूप हिरासत में लिया गया।’’
 
करीम ने बताया कि दास को अब आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया जाएगा। करीम ने कहा कि दास को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। हालांकि, उन्होंने उन आरोपों का विवरण नहीं दिया जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।
 
बांग्ला भाषा के अखबार ‘प्रथम आलो’ की खबर के मुताबिक दास इस्कॉन के नेता थे, जिसने हाल में उन्हें निष्कासित कर दिया था।
 
बांग्लादेश में इस्कॉन के नेता की टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो पाई, लेकिन बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने हिरासत की निंदा करते हुए कहा कि इससे दुनिया में बांग्लादेश की छवि प्रभावित हो सकती है।
 
‘सनातनी जागरण जोत’ के प्रमुख आयोजक गौरांग दास ब्रह्मचारी का हवाला देते हुए ‘बीडीन्यूज24’ न्यूज पोर्टल ने कहा कि दास को ढाका से हवाई मार्ग से चटगांव जाना था।
 
चटगांव के कोतवाली थाने में 30 अक्टूबर को दास समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया।
 
इस बीच, हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग चटगांव के चेरागी पहाड़ चौराहे पर सड़कों पर उतर आए और दास की तत्काल रिहाई की मांग की। इसी तरह, राजधानी में हिंदू समुदाय के लोगों ने गिरफ्तारी के विरोध में देर शाम शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया।

11:28 PM, 25th Nov
webdunia
कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने सोमवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य में जारी संघर्ष का मुद्दा संसद में उठाएंगे। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी समान विचारधारा वाले सांसद संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे।
 
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे बताया कि पार्टी संसद में मणिपुर अशांति पर चर्चा की मांग उठाएगी।’’
 
वहीं, इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बच्चे, महिलाएं बेकसूर लोग मारे जा रहे लेकिन ऐसा लगता है कि वह कुछ राजनीतिक और रणनीतिक लक्ष्य हासिल करना चाहती है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर उनकी हत्या करना और उन असहाय निर्दोष पीड़ितों को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करना तथा इस जघन्य कृत्य को ‘प्रतिशोध’ के रूप में उचित ठहराना मणिपुर में जारी भयावहता का एक नया चरण है। यह केवल नैतिकता और राजनीति के साथ-साथ भ्रष्टाचार को दर्शाता है।’’
 
पिछले वर्ष मई से इंफाल घाटी स्थित मेइती और समीपवर्ती पर्वतों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। हिंसा तब और भड़क गई जब मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे जिरीबाम जिले में एक राहत शिविर से लापता हो गए। लापता हुए छह लोगों के शव अगले दिनों में बरामद किए गए।

05:41 PM, 25th Nov
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (डूसू) में 2 सीटों पर NSUI और 2 सीटों पर ABVP के प्रत्याशी जीते हैं। सोमवार शाम आए डूसू चुनाव नतीजों में अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप और सचिव पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश जीते हैं।

04:38 PM, 25th Nov
webdunia
संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाने के लिए आज शाम 6 बजे दिल्ली में कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक होगी। 

03:16 PM, 25th Nov
अखिलेश बोले- संभल दंगे के पीछे सरकार: शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को संभल में हिंसा भड़की। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि जिया उर रहमान का कहना है कि वह वहां मौजूद भी नहीं थे। इसी को लेकर सपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के सामने यह मुद्दा उठाया है। संभल में हुई हिंसा को लेकर पूरे यूपी में बवाल मचा हुआ है। अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है। सपा सांसदों ने स्पीकर से संभल हिंसा पर सदन में चर्चा कराने की मांग की है। इस दौरान अखिलेश ने संभल सांसद पर हुई एफआईआर का मामला उठाया और कहा कि वो मौजूद नहीं थे फिर भी एफआईआर हुई। उन्होंने संभल सांसद के संरक्षण की मांग की।

12:27 PM, 25th Nov
अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित: अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। संसद के  शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा की बैठक आरंभ होने पर सदन ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि नियम 267 के तहत उन्हें कुल 13 नोटिस मिले हैं।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जॉन ब्रिटास, कांग्रेस के नीरज डांगी, प्रमोद तिवारी और अखिलेश प्रसाद सिंह और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह सहित कुछ अन्य सदस्यों ने अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की मांग को लेकर नोटिस दिए थे। आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा सहित विपक्ष के कुछ अन्य सदस्यों ने मणिपुर हिंसा और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मुद्दे पर नोटिस दिए थे। सभापति धनखड़ ने इन सभी नोटिस को अस्वीकार कर दिया और खरगे को अपनी बात रखने का मौका दिया। खरगे ने कहा कि अदाणी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर है।

11:27 AM, 25th Nov
पुलिस ने नहीं तो फिर किसने चलाई गोली : उत्तर प्रदेश का संभल रविवार को हिंसा की आग में जल उठा। शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर जमकर बवाल हुआ। उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एसडीएम सहित 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने मस्जिद के आसपास के इलाके को सील कर दिया है। किसी भी बाहरी के एंट्री पर एक दिसंबर तक रोक लगा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। उपद्रव के दौरान फायरिंग भी की गई। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई। मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि उपद्रवी झुंड में आए थे। इनके तीन ग्रुप थे, जोकि़ लगातार फायरिंग कर रहे थे। फायरिंग और पथराव के बीच पुलिस ने सर्वे करने आई टीम को सुरक्षित बाहर निकाला।

आंजनेय कुमार सिंह की इस टिप्पणी पर सवाल भी उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिस ने भी गोली चलाई थी। हालांकि, अधिकारी का कहना है कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि कई जगह ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलाई है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने ऐसे किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे किसी की मौत हो जाए। एसपी ने कहा कि संभल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

10:27 AM, 25th Nov
पाकिस्तान में बड़ा आंदोलन छिड़ा: पाकिस्तान में इन दिनों बड़ा आंदोलन छिड़ा हुआ (Pakistan Protest) है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई की मांग को लेकर पूरे देश से पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद (PTI Islamabad Protest) की ओर कूच कर रहे है जिसकी वजह से हालात बेकाकू होते जा रहे हैं। जगह-जगह हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं, पीटीआई कार्यकर्ताओं के इस हुजूम का नेतृत्व खुद इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी कर रही हैं। पीटीआई समर्थकों का काफिला शक्ति प्रदर्शन के लिए लगातार इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा है। ये काफिला सोमवार तड़के गाजी बरोथा पुल को पार कर गया है। जगह-जगह पुलिस का पहरा है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लाहौर प्रशासन ने आज तड़के महानगर के कई हिस्सों में यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया है। दाता दरबार, आजादी चौक, शाहदरा और शहर के अन्य इलाकों में यातायात आंशिक रूप से बहाल किया गया है।

09:49 AM, 25th Nov
क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर अब तक संस्पेस बरकरार है। दावेदार देवेंद्र फडणवीस को माना जा रहा है। लेकिन एकनाथ शिंदे और अजित पवार की भी उम्मीद बरकरार है। कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस बनाम एकनाथ शिंदे के बीच दौड चल रही है। लेकिन इस बीच अजित पवार ने खेल कर दिया है। इससे फडणवीस की राह आसान हो गई है और शिंदे की मुश्किल। रिपोर्ट आ रही है कि अजित पवार गुट की एनसीपी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है।

रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया है। अजित पवार गुट शिंदे के पक्ष में नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि अजित पवार भी चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनें। अजित पवार का साथ मिलने से देवेंद्र फडणवीस का दावा और मजबूत हो सकता है। भाजपा को महाराष्ट्र चुनाव में अकेले अपने दम पर 132 सीटें मिली हैं। अजित पवार की एनसीपी के खाते में 41 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 145 है। ऐसे में भाजपा और एनसीपी की सीटों को मिला दिया जाए तो यह बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है। अब जब भाजपा और एनसीपी साथ है तो शिंदे की पार्टी को झुकना ही होगा। अगर शिंदे सपोर्ट भी वापस ले लेते हैं तो भी देवेंद्र फडणवीस आसानी से सीएम बन सकते हैं। महायुति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

09:16 AM, 25th Nov
गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान: गूगल मैप आमतौर पर लोगों को राह दिखाता है, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गूगल मैप की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने रास्ता देखने के लिए गूगल मैप के डायरेक्शन का सहारा लिया था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गूगल मैप ने कार सवारों को एक निर्माणाधीन पुल के ऊपर पहुंचा दिया। बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, लेकिन जीपीएस नेविगेशन में यह जानकारी अपडेट नहीं की गई थी, जिससे पुल से गुजर रहे कार सवार नीचे नदी में गिर गए और बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई।

08:56 AM, 25th Nov
हरदोई में हादसा : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वालों में 4 महिलाएं 1 पुरुष शामिल है। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो शादी समारोह से वापस लौट रही थी और एक बस बघौली से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी, तभी दोनों में भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

08:48 AM, 25th Nov
आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र: आज से संसद के शीतकालीन सत्र यानी विंटर सेशन की शुरुआत होने जा रही है। संसद का यह सत्र बेहद हंगामेदार होने की संभावना है। हाल ही में अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों में अमेरिका में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। इसे लेकर विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। केंद्र सरकार इसके लिए इतनी आसानी से राजी नहीं होगी। हालांकि सरकार ने रविवार को कहा कि दोनों सदनों की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी चर्चा कर मुद्दों पर निर्णय लेगी। उधर, मणिपुर हिंसा के कारण भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की कोशिशों में लगा है। सरकार ने सभी दलों से संसद सत्र के सुचारू संचालन का अनुरोध किया है। संसद के विंटर सेशन में विवादास्पद वक्फ (संशोधन) बिल से लेकर मणिपुर हिंसा को देखते हुए काफी ज्‍यादा हंगामा संभव जताई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात