LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (22:16 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक से विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई हैं। एयरलाइन्स के बैगेज चेक इन सिस्टम में भी समस्या है। साइबर अटैक से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पल पल की जानकारी... 


08:53 PM, 26th Dec

02:27 PM, 26th Dec
भारद्वाज के खिलाफ मानहानि नोटिस : दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज को भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने 23 दिसंबर को पारित आदेश में भारद्वाज को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें सूरजभान चौहान द्वारा दायर शिकायत के आधार पर नौ जनवरी, 2025 तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
 
अपनी शिकायत में चौहान ने आरोप लगाया कि भारद्वाज ने 2018 में प्रेस वार्ता में झूठा दावा करके उन्हें बदनाम किया था कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायाधीश ने शिकायतकर्ता को उसी मुद्दे पर पहले की शिकायत की प्रतिलिपि दाखिल करने का अंतिम अवसर भी दिया, जिसे एक अन्य अदालत ने खारिज कर दिया था।
 

11:01 AM, 26th Dec
-लोकसभा सांसद पप्पू यादव गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे, जहां बीपीएससी परीक्षार्थी अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
-पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि सबूत हैं कि कई जगहों पर 50-45 मिनट लेट से परीक्षा ली गई लेकिन वक्त पर पेपर ले लिया गया। क्या से अन्याय नहीं है? क्या इसे गलत ना माने? वे शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए हैं और आप जाकर इस प्रकार लाठीचार्ज कर रहे हैं जैसे वे सरहद पर हैं। वे आपके दुश्मन नहीं हैं।

07:43 AM, 26th Dec
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि पन्नू नाम का जो व्यक्ति है, अगर कहीं ये हमारे महाकुंभ में आया तो इसे मार-मारकर भगाया जाएगा। हमने ऐसे पागल सैकड़ों की संख्या में देखे हैं। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ का मेला है। जितने भी सिख और हिंदू हैं, सभी एक हैं। पन्नू ने आपस में विभाजन कराने वाली जो बात की है, वह उचित नहीं है। सिख समाज ने ही सनातन धर्म को बचाए रखा है।

जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक से विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई हैं। एयरलाइन्स के बैगेज चेक इन सिस्टम में भी समस्या है। साइबर अटैक से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

07:42 AM, 26th Dec
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया जिसकी मदद से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिये।कोंस्टास ने अनुभवी उस्मान ख्वाजा (नाबाद 38) के साथ 89 रन की साझेदारी की। लंच के समय ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे थे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कूनो से गायब चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दिया, वीडियो वायरल

आंबेडकर विवाद के बीच NDA की बैठक, जानिए किस मुद्दे को लेकर दलों के बीच मंथन

Pilibhit encounter : NIA- ATS सहित कई एजेंसियां जांच में जुटीं, आतंकियों के मददगारों की तलाश

Azerbaijan : हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

अजय माकन ने केजरीवाल को बताया एंटी नेशनल, कहा AAP के साथ गठबंधन कांग्रेस की भूल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

संभल का 'रहस्यलोक', बावड़ी की खुदाई से खुलेंगे बड़े राज

अलविदा 2024 : 8,300 से अधिक उम्मीदवारों में से 86 प्रतिशत की जमानत जब्त, वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया डेटा

MP के मंत्री उदय प्रताप बोले- मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते

IRCTC की वेबसाइट डाउन होने से लोग होते रहे परेशान, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

अगला लेख