Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 मार्च 2025 (23:18 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में  भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का यह झटका शाम सात बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया। 


11:57 PM, 26th Mar
नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में बुधवार शाम को भूकंप का हलका झटका महसूस किया गया, हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का यह झटका शाम सात बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.5 मापी गयी। केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले के कालिका क्षेत्र में था। केंद्र के अनुसार, शाम छह बजकर 27 मिनट पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई और इसका केंद्र तिब्बत के टिंगरी काउंटी में था, जिसे काठमांडू में भी महसूस किया गया।

10:09 PM, 26th Mar
मुंबई के जुहू उपनगर में बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को एक बस ने टक्कर मार दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महंगी कार और उसके पीछे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की लाल रंग की बस दिखाई दे रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐश्वर्या कार में थीं या नहीं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस की टक्कर से कार को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन कुछ ही देर बाद गाड़ी बहुत तेज गति से वहां से चली जाती है।

10:04 PM, 26th Mar
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जांघ में गोली लगी है। पहचान होने के बाद पुलिस की टीमें उसका पीछा करने लगीं। पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया।

04:10 PM, 26th Mar
संभल में ईद से पहले पुलिस प्रशासन का बड़ा फैसला। ईदगाह मस्जिद में ही नमाज की इजाजत। सड़कों और छतों पर नमाज की इजाजत नहीं।

04:03 PM, 26th Mar
-भाजपा नेता प्रवीण दारकेकर ने महाराष्ट्र विधान परिषद में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया।
-सेंसेक्स 728.69 अंक टूटकर 77,288.50 अंक पर; निफ्टी 181.80 अंक के नुकसान से 23,486.85 अंक पर।

02:45 PM, 26th Mar
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनके आचरण को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बुधवार को कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है। इस बीच लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने सुषमा स्वराज को भी याद किया। ALSO READ: राहुल गांधी ने ओम बिरला पर साधा निशाना, कांग्रेस को क्यों याद आईं सुषमा स्वराज?
 
ओडिशा में बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से संभावित मिसाइल परीक्षण से पहले आसपास के इलाकों में रहने वाले करीब 32,000 लोगों को बुधवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। 
 

12:39 PM, 26th Mar
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के लिए 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। इसमें मादक पदार्थ की समस्या से निपटने और स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

11:02 AM, 26th Mar
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था।

08:34 AM, 26th Mar
अश्लील सीडी कांड में बढ़ी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किल। सीबीआई ने बुधवार को छापे मारे। सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे। 

07:32 AM, 26th Mar
संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस सपा के सांसद जिया उर रहमान वर्क को पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराने पहुंची, लेकिन वह और उनके परिवार का कोई नहीं मिला। बर्क के निजी सहायक अब्दुल रहमान ने बताया कि हमें सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस मिला है।

07:32 AM, 26th Mar
अमेरिका ने कहा कि काला सागर में सुरक्षित नौवहन सुनिश्चित करने के लिए रुस और यूक्रेन के बीच सहमति बन गई है। दोनों पक्ष सुरक्षित नौवहन सुनिश्चित करने, बल प्रयोग को समाप्त करने तथा काला सागर में सैन्य उद्देश्यों के लिए वाणिज्यिक जहाजों के प्रयोग को रोकने पर सहमत हुए हैं।

फिल्म अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली और उनके दो रिश्तेदार सड़क हादसे में उस समय घायल हो गए जब उनकी कार ने यहां एक फ्लाईओवर पर एक ट्रक को टक्कर मार दी। यह हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ और वे नागपुर हवाई अड्डे से बायरमजी टाउन जा रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय