चिदंबरम के विवादित बोल, कहा, क्या सबूत कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे : कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के पहलगाम हमले को दिए गए इंटरव्यू पर देशभर में बवाल मच गया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने क्यों मान लिया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया था, वे पाकिस्तान से ही आए थे। इस बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा है। पहलगाम में आतंकवादी हमले के तीन महीने बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आपने यह क्यों मान लिया कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है। साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से भी कई सवाल किए। अब बीजेपी ने इस बयान पर चिदंबरम और कांग्रेस की आलोचना की है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस इंटरव्यू का एक क्लीप पोस्ट करते हुए लिखा कि “एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है- इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद। ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, कांग्रेस नेता भारत के विपक्ष की तुलना में इस्लामाबाद के वकील अधिक दिखते हैं?”