Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत किसी भी स्थिति में पाक से बातचीत न करे, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें Abhishek Banerjee

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , सोमवार, 28 जुलाई 2025 (14:23 IST)
Abhishek Banerjee News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने सोमवार को कहा कि भारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए और उस देश के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए। टीएमसी के लोकसभा सदस्य ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (X) पर एक पोस्ट में कहा कि दशकों से पाकिस्तान आतंकवाद फैला रहा है और भारत को लहूलुहान कर रहा है।
 
किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ बातचीत न हो : उन्होंने पोस्ट में कहा कि भारत को किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान के साथ हमारी बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए और इस युद्ध में जीतने वाला एकमात्र पुरस्कार पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है। बनर्जी ने कहा कि पाकिस्तान दशकों से हमारे देश में आतंकवाद का फैला रहा है। उसने भारतीयों की जान लेकर कई परिवार उजाड़े और अपूरणीय क्षति पहुंचाकर हमारे देश को लहूलुहान किया है। फिर भी हम समय-समय पर राजनीति को खेलों से दूर रखने की मांग सुनते आए हैं। लेकिन अब नहीं, अब इसे रोकना होगा।ALSO READ: TMC सांसद ब्रायन का सरकार पर निशाना, कहा संसद के नहीं चलने से सरकार को सबसे ज्यादा फायदा
 
हमारा तिरंगा सशस्त्र बलों के बेजोड़ साहस और वीरता की वजह से ऊंचा फहराता है : टीएमसी सांसद ने कहा कि जब कोई देश परोक्ष युद्ध छेड़ता है तो कोई जमीन तटस्थ नहीं बचती तथा कोई क्रिकेट पिच हमारे शहीदों का खून धोने के लिए काफी नहीं है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि हमारा तिरंगा बल्ले और गेंद की वजह से नहीं, बल्कि हमारे सशस्त्र बलों के बेजोड़ साहस और वीरता की वजह से ऊंचा फहराता है। हम अपने क्रिकेटरों का सम्मान करते हैं और मैं इस खेल का गहरा सम्मान करता हूं। लेकिन एक राष्ट्र के रूप में हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं। वे जो स्टेडियम में हमारे आनंद और उल्लास के दौरान पहरा देते हैं, वे जो दूसरों के खेलते समय अपना खून बहाते हैं।ALSO READ: पश्चिम बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने आईएसएफ को ठहराया जिम्मेदार
 
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मनोरंजन नहीं, बल्कि न्याय होना चाहिए। अगर पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है तो वह नियंत्रण रेखा पर लड़ा जाए और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर ही एकमात्र ट्रॉफी हो, जो हम चाहते हैं। इससे कम कोई भी बात हमारे शहीदों का अपमान होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ़लस्तीन मुद्दे पर सम्मेलन: 'इसराइली क़ब्ज़ा और ग़ाज़ा में तबाही को तुरन्त रोकें'