Samrat Choudhary received threat : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। सम्राट के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर एक संदेश भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री की 24 घंटे के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हमने (धमकी भरे संदेश के आधार पर) जांच शुरू कर दी है और तकनीकी साक्ष्य जुटा रहे हैं। जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सम्राट के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर एक संदेश भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री की 24 घंटे के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। इस मामले पर चौधरी से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, बिहार के लोग जानते हैं कि हम राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम बिहार में ऐसा करना जारी रखेंगे।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, लेकिन, हमने (धमकी भरे संदेश के आधार पर) जांच शुरू कर दी है... और तकनीकी साक्ष्य जुटा रहे हैं। जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour