Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दर युक्तिकरण पर मंत्रिसमूह ने GST परिषद को रिपोर्ट सौंपना टाला

हमें फॉलो करें दर युक्तिकरण पर मंत्रिसमूह ने GST परिषद को रिपोर्ट सौंपना टाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जैसलमेर , शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (14:49 IST)
GST News: जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (GOM) ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट जीएसटी परिषद (GST Council) को सौंपना टाल दिया। समिति के संयोजक और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट में 148 वस्तुओं में दरों को युक्तिसंगत बनाने का सुझाव दिया गया था।
 
चौधरी ने यहां कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने पर मंत्रिसमूह (जीओएम) की रिपोर्ट परिषद की अगली बैठक में सौंपी जाएगी। मंत्री समूह ने इसी महीने करीब 148 वस्तुओं पर कर दरों में फेरबदल करने पर व्यापक सहमति बनाई थी जिसमें 'हानिकारक' पेय पदार्थ और तंबाकू उत्पादों जैसी वस्तुओं पर वर्तमान 28 प्रतिशत की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक कर लगाना शामिल है।
 
वर्तमान में जीएसटी एक 4 स्तरीय कर संरचना :  व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी कि मंत्रिसमूह शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। वर्तमान में जीएसटी एक 4 स्तरीय कर संरचना है जिसमें 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की स्लैब हैं। विलासिता और बुरी मानी जाने वाली वस्तुओं पर 28 प्रतिशत की उच्चतम दर से कर लगाया जाता है जबकि डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ और आवश्यक वस्तुओं पर सबसे कम 5 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है।
 
कर दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव :  जीओएम ने परिधान पर कर दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव करने का भी फैसला किया था। निर्णय के अनुसार 1,500 रुपए तक की लागत वाले तैयार कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, 1,500 रुपए से 10,000 रुपए के बीच के कपड़ों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। 10,000 रुपए से अधिक की लागत वाले कपड़ों पर 28 प्रतिशत कर लगेगा। वर्तमान में 1,000 रुपए तक के कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि इससे अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
 
जीओएम ने 15,000 रुपए प्रति जोड़ी से अधिक कीमत वाले जूतों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा है। इसने 25,000 रुपए से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा है।
 
मंत्री समूह ने 20 लीटर और उससे ज्यादा के डिब्बा बंद पेयजल पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने और 10,000 रुपए से कम कीमत वाली साइकलों पर कर की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा था। साथ ही, कॉपी पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे