LIVE: शेफाली जरीवाला का निधन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 जून 2025 (14:50 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : कांटा लगा गाने से मशहूर हुईं मॉडल और फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। वे 42 वर्ष की थीं। शेफाली के निधन की खबर से उनके फैंस स्तब्ध रह गए। पल पल की जानकारी....


02:50 PM, 28th Jun
कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में इस सप्ताह की शुरुआत में प्रथम वर्ष की छात्रा से गैंगरेप के मामले में शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 25 जून को कॉलेज परिसर में हुई इस वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के संदर्भ में एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति शीघ्र ही घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगी।

11:02 AM, 28th Jun
-कूपर अस्पताल में शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम, अस्पताल पहुंचे परिजन।
-शेफाली के डॉक्टर का बड़ा बयान, एंटी एजिंग की दवाएं ले रही थी शेफाली, 5-6 सालों से चल रहा था इलाज।


09:37 AM, 28th Jun
गायक मीका सिंह ने कहा कि वह अपनी सबसे प्यारी दोस्त जरीवाला की मृत्यु की खबर सुनकर हैरान हैं। सिंह ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं। अब भी यकीन नहीं हो रहा है। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।
 
अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं यह खबर सुनकर लगे सदमे से उबर नहीं पा रही हूं... मेरा दिल टूट गया है।'
 
अभिनेता अली गोनी ने भी शेफाली के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली।

09:15 AM, 28th Jun
अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला की मौत के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा बयान, शेफाली जरीवाला की 42 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। वह मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं। उनके परिवार के सदस्य कल देर रात उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई पुलिस को कल रात करीब 1 बजे सूचना मिली। कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

08:29 AM, 28th Jun
कांटा लगा गाने से मशहूर हुईं मॉडल और फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। शेफाली के निधन की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम उनके घर पहुंची। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। ALSO READ: नहीं रही शेफाली जरीवाला, कांटा लगा गर्ल का 42 वर्ष की उम्र में निधन
 
कांटा लगा गाने के हिट होने के बाद शेफाली ने कुछ म्यूजिक वीडियोज किए और फिर उसके बाद वह पराग त्यागी के साथ नच बलिए 5 में नजर आई थीं। इसके बाद 2018 में शेफाली ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेबी कम ना में नजर आई थीं। इसके बाद बिग बॉस 13 में भी नजर आईं। उन्होंने फिल्म 'मुझसे शादी करोंगी' में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम किया था।
<

Shefali Jariwala is no longer with us. Gone too soon at just 42 due to a sudden heart attack. It’s hard to believe she’s gone.

May her soul rest in peace, and may God give strength to her family during this heartbreaking time.#RIPShefaliJariwala #GoneTooSoon #RestInPeacepic.twitter.com/ZUnI3WlETr

— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) June 28, 2025 >


08:28 AM, 28th Jun
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कर जारी रखने की कनाडा की योजना के कारण उसके साथ व्यापार वार्ता को तत्काल निलंबित कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा का यह कदम हमारे देश पर प्रत्यक्ष और स्पष्ट हमला है। इस भयावह कर के आधार पर, हम कनाडा के साथ व्यापार पर सभी चर्चाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं। हम कनाडा को अगले सात दिनों के भीतर बता देंगे कि वे अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए कितना शुल्क चुकाएंगे। ALSO READ: ट्रंप ने कनाडा से व्यापार वार्ता रोकी, IT कंपनियों पर टैक्स बना वजह

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथ बंधे हुए, तहखाने में कैदी जैसा जीवन, नोएडा के वृद्धाश्रम की दिल दहलाने वाली कहानी

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां

टॉयलेट सीट पर बैठकर गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई से जुड़ा शख्स, वीडियो हुआ वायरल

बिहार में तेज प्रताप यादव बनेंगे किंगमेकर या बिगाड़ेंगे तेजस्वी का सियासी खेल?

रूस में 14 भारतीय नागरिक लापता, उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 9 लोग

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर-देवास रोड के 30 घंटों के महाजाम ने नेताओं के नाकारापन, सरकारी विभागों के भ्रष्टाचार और खोखले सिस्टम की खोली पोल

बाजार में कितने रूपए का मिलता है ब्लैक वॉटर? क्या हर व्यक्ति पी सकता है ये पानी?

संविधान की प्रस्तावना से समाजवाद-धर्मनिरपेक्ष हटाने की RSS-BJP की मांग क्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का एजेंडा?

महाजाम में फंसने से 3 मौतें, किसी ने नहीं ली जिम्‍मेदारी, जनता से गुजारिश, किसी से ये न पूछे कि कौन है जिम्‍मेदार

चीन में गड़बड़ी के बाद आपात स्थिति में उतारा विमान, बाल बाल बचे यात्री

अगला लेख