LIVE: मणिपुर में कुकी प्रदर्शनकारियों का एसपी ऑफिस पर हमला, एसपी घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (11:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कट्‍टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेला। आप आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी। दिल्ली के लोग आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे। पल पल की जानकारी... 


01:01 AM, 4th Jan
मणिपुर में एसपी ऑफिस पर हमला : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पर शुक्रवार शाम हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। यह हमला इंफाल ईस्ट जिले की सीमा पर स्थित सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को हटाने में अधिकारी के कथित तौर पर विफल रहने के विरोध में किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच झड़प में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों सहित कई अन्य लोग भी घायल हो गए। कुकी संगठन 31 दिसंबर को सैबोल गांव में सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

हमलावरों ने शुक्रवार शाम को एसपी कार्यालय की ओर पत्थर और अन्य हथियार फेंके। वे गांव में केंद्रीय बलों (विशेषकर बीएसएफ और सीआरपीएफ जवानों) की तैनाती का विरोध कर रहे हैं। हमले में एसपी कार्यालय परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एम प्रभाकर के माथे पर कोई वस्तु लगी, जिससे वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
घटना में घायल हुए कई अन्य लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया।

01:01 AM, 4th Jan
घर की बालकनी से गिरने से कैप्टन की मौत : एएमसी (आर्मी मेडिकल कोर) में कार्यरत एक कैप्टन यहां चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शंकर राज कुमार (30) नया साल मनाने के लिए लखनऊ से घर लौटे थे और दो जनवरी को दोपहर करीब 12.45 बजे बालकनी में खड़े थे। जब शंकर की पत्नी और नौकरानी ने तेज आवाज सुनी, तो वे बाहर आईं और उन्हें भूतल पर खून से लथपथ पाया। पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से कैप्टन को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई।

04:53 PM, 3rd Jan

RSS के शताब्दी वर्ष की शुरुआत, भागवत हुए शामिल : इंदौर के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के आयोजन की शुरुआत हुई। शुक्रवार को 1000 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने वादन की प्रस्तुति दी। इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपना उद्बोधन दिया। मालवा प्रांत से इस तरह का पहला आयोजन संघ ने किया। 
 
आयोजन के पहले गुरुवार को इस आयोजन के लिए स्वयंसेवकों ने रिहर्सल की। इंदौर के दशहरा मैदान को आयोजन के लिए तैयार किया गया था। यहां एक डोम और मंच तैयार किया गया।  कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों के परिवारों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी, रंगकर्मी, व्यापारी व अन्य क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया गया था। शताब्दी वर्ष के अन्य आयोजन फरवरी से दूसरे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी होंगे। मालवा प्रांत के स्वयंसेवको का शिविर भी शहर में जारी है। इस शिविर का नाम 'स्वर शतकम्' दिया गया है। 

02:09 PM, 3rd Jan
-पीएम मोदी ने कहा, कट्‍टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेला। आप आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी। दिल्ली के लोग आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि वो कहते हैं कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलते। अगर वोट नहीं मिलेंगे तो क्या यमुना को बेहाल छोड़ दोगे। 
-उन्होंने कहा कि देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।
-पीएम मोदी ने कहाकि साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी। 

01:07 PM, 3rd Jan
पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश, आग बुझाकर अस्पताल ले गए

11:24 AM, 3rd Jan
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के विरोध में चक्‍काजाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया हल्‍का बल प्रयोग। बंद के दौरान भारी संख्‍या में जुटे हैं लोग। पीथमपुर में आज दुकानें बंद है। यहां की फैक्ट्रियों में भी आज कामकाज बंद है।  

10:30 AM, 3rd Jan
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे।
 
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।'
 

09:11 AM, 3rd Jan
पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी। बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग। प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर। पप्पू यादव का भी आज छात्रों के समर्थन में रेल रोको आंदोलन।

07:36 AM, 3rd Jan
भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से खुद को आराम देने का फैसला किया। शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह मिली है जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को श्रृंखला में पहली बार मौका मिला है। खेल के पहले दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 57 रन बना लिए थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशानेबाज योगी! सटीक निशाना साधकर मुख्यमंत्री ने लोगों को चौंकाया

EPFO Pension को लेकर बड़ी खबर, लाखों पेंशनधारकों को होगा फायदा

बधाई हो देवा भाऊ, शिवसेना UBT ने क्‍यों की फडणवीस की तारीफ

दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल

भारतीय Smartphone Market होगा 50 अरब डॉलर पार, रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े

सभी देखें

नवीनतम

चीन को भारत की दो टूक, लद्दाख क्षेत्र में 2 नई काउंटी मंजूर नहीं

Pithampur Protest : मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा, अभी नहीं जलाया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

Pilibhit Encounter : कोर्ट ने मारे गए आतंकियों के मददगार को पुलिस हिरासत में भेजा, कड़ी सुरक्षा में हो रही पूछताछ

Weather Update : दिल्ली में मौसम हुआ खराब, छाया घना कोहरा, 400 से ज्‍यादा उड़ानें हुईं लेट

दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल

अगला लेख