LIVE: अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 4 जनवरी 2025 (16:07 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 जवान शहीद हो गए जबकि 3 घायल हैं।  पल पल की जानकारी... 


12:13 AM, 5th Jan
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों  और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को अबूझमाड़  क्षेत्र में रवाना किया गया था। अधिकारियों के अनुसार यह दल जब क्षेत्र में था तब लगभग शाम छह बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी,  जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध अधिक जानकारी ली जा रही है। 


12:06 AM, 5th Jan
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के संबंध में BSF की भूमिका पर की गई टिप्पणी के संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है।

04:45 PM, 4th Jan
सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत : पंजाब के बरनाला में शनिवार को एक बस दुर्घटना में एक किसान संगठन की तीन महिला कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए। बस, भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के 52 से अधिक सदस्यों को लेकर बठिंडा जिले के एक गांव से हरियाणा के टोहाना में किसानों की महापंचायत के लिए जा रही थी। बरनाला के थाना प्रभारी कुलजिंदर सिंह ने बताया कि इलाके में कोहरा था और बस बाईपास पर दुर्घटना के बाद पलट गई। उन्होंने कहा कि बस में सवार होकर टोहाना जा रही तीन महिलाओं की दुर्घटना में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

03:14 PM, 4th Jan
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 जवान शहीद हो गए जबकि 3 घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। 

12:38 PM, 4th Jan
धार कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने कहा कि मैं सभी को यह संदेश देना चाहता हूं कि सुबह कुछ अफवाहें आई हैं कि कचरा जलाना शुरू कर दिया है और वहां कुछ मजदूर बेहोश हो गए हैं। ऐसी किसी अफवाह पर पीथमपुर की जनता को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। मैं स्पष्ट तौर पर बताना चाहता हूं कि कचरे का एक भी कण नहीं जलाया गया है। पूरा कचरा जैसा भोपाल से लाया गया था, उसी स्थिति में है। कल मुख्यमंत्री ने रात को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अभी आगामी कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। कोई भी मजदूर हताहत नहीं हुआ है।

12:10 PM, 4th Jan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव में कहा कि 2014 से ही मैं लगातार, हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगा हूं। गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता है। हमारा विजन है, भारत के गांव के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े, गांव के लोगों का जीवन आसान हो, इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में DAP का दाम बढ़ रहा है, आसमान छू रहा है। दुनिया में जो दाम चल रहे हैं अगर उस हिसाब से हमारे किसान को खरीदना पड़ता तो वो बोझ में ऐसा दब जाता कि किसान कभी खड़ा ही नहीं हो पाता, लेकिन हमने निर्णय किया कि हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़ाकर DAP का दाम स्थिर रखा है। हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं।

12:07 PM, 4th Jan
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रीमंत्री किरेन रिजिजू अजमेर शरीफ दरगाह पर पीएम नरेंद्र मोदी की चादर चढ़ाने के लिए अजमेर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है। मुझे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सद्भाव और भाईचारे का है... विविधता में एकता हमारी संस्कृति है। हिंदू, जैन या सिख सभी समुदाय के लोग गरीब नवाज से दुआ मांगते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है।

10:51 AM, 4th Jan
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, यह झगड़ा तब हिंसा में बदल गया जब एक छात्र ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर किशोर पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने किशोर की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधियों को पकड़ने के लिए शकरपुर पुलिस थाने की टीम के साथ-साथ मादक पदार्थ निरोधक दस्ते और 'स्पेशल स्टाफ' की टीम को मौके पर भेजा गया।

09:35 AM, 4th Jan
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर समाप्त। सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 3-3 विकेट लिए। बुमराह और रेड्‍डी को 2-2 विकेट मिले। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारत को 4 रनों की बढ़त। 

08:21 AM, 4th Jan
-खनौरी में आज किसान महापंचायत। बड़ी संख्या में जुटेंगे किसान, 39 दिन से अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल देंगे संदेश, आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति करेगी किसानों से बात। 

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 11वीं बार चादर चढ़ाई जाएगी। अजमेर शरीफ दरगाह के लिए PM मोदी की भेजी चादर पर रोक लगाने की मांग, आज कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ता का कहना है कि अभी मामला अदालत में विचाराधीन है। मगर केंद्र सरकार ने विवादित ढांचे पर चादर भेजकर न्यायिक स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को कमजोर किया है।

07:45 AM, 4th Jan
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे। आज खेल के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट हासिल किए। वेबस्टर 28 और एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। 
 
सिडनी टेस्ट नहीं खेलने पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, मैंने संन्यास नहीं लिया, सिर्फ यह मैच नहीं खेल रहा है। यह फैसला मैंने खुद से टीम हित में लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है कल्पवास? कुंभ में लगेगा कल्पवास वालों का मेला

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे

किसे मिला था पहला भारत रत्न, जानिए इस सम्मान से जुड़े नियम

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Elections : अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा-कांग्रेस को गठबंधन की औपचारिक घोषणा करनी चाहिए

यूपी : BJP MLA को अधिकारियों से जान का खतरा, रोज 50 हजार गाएं काटे जाने का दावा

महाकुंभ में आपात स्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है एनडीआरएफ टीम, मेगा मॉक अभ्यास के द्वारा प्रदर्शन

Prashant Kishor का आमरण अनशन, तेजस्वी यादव का वैनिटी पर तंज, कहा- इसमें तो एक्टर-एक्ट्रैस बैठते हैं

मोहन भागवत के बयान पर भड़के अयोध्या के साधु-संत

अगला लेख