LIVE: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गुस्साए कावड़ियों ने की तोड़फोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (18:20 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : उत्तरप्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का मंगलवार को हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। छिजारसी टोल प्लाजा के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। दूसरी ओर, यूपी के मुजफ्‍फरपुर में कांवड़ियों ने एक होटल में तोड़फोड़ की।  पल पल की जानकारी...


06:24 PM, 8th Jul
गुस्साए कावड़ियों ने तोड़फोड़ की : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात खाने में प्याज परोसने से नाराज होकर गुस्साए कांवड़ियों ने एक ढाबे में तोड़फोड़ की। पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने मंगलवार को बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराया। इसके बाद कांवड़ियों ने अपनी यात्रा जारी रखी।
 
उन्होंने कहा कि कांवड़ियों ने रात के खाने में प्याज मिलने के बाद ढाबे में तोड़फोड़ की और इससे काफी गुस्सा हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात के खाने में प्याज परोसे जाने से नाराज होकर कांवड़ियों ने ढाबे के फर्नीचर को तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस घटना में करीब 20 कांवड़िए शामिल थे।

06:23 PM, 8th Jul
युवती और नाबालिग की हत्या : उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को एक घर के अंदर एक महिला और एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई। पड़ोसियों को कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। सिविल लाइन्स थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर दोनों को खून से लथपथ पाया। मौके से फरार हुए महिला के पुरुष साथी पर पुलिस को संदेह है कि हत्या उसी के द्वारा की गई हो सकती है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और अपराध स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

05:18 PM, 8th Jul
उत्तरप्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का मंगलवार को हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। छिजारसी टोल प्लाजा के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

09:18 AM, 8th Jul
यूक्रेन को हथियार देगा अमेरिका : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति फिलहाल रोकने संबंधी आदेश जारी करने के कुछ ही दिन बाद कहा है कि अमेरिका कीव को और हथियार भेजेगा। यूक्रेन को और हथियार भेजने के सवाल पर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हमें ऐसा करना ही होगा। उन्हें अपनी रक्षा करने में सक्षम होना होगा। रूस ने हाल ही में यूक्रेन के असैन्य क्षेत्रों पर अपने हवाई हमलों को तेज कर दिया है।

08:40 AM, 8th Jul
गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में ढेर। आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी विकास के ठिकाने पर छापा मारा था। उसने पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई।

07:45 AM, 8th Jul
-इजरा‍इल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपको, श्रीमान राष्ट्रपति, नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं और आपको यह मिलना चाहिए।

07:41 AM, 8th Jul
-ब्रासीलिया में शिव तांडव स्त्रोत से हुआ पीएम मोदी का स्वागत।
-ब्रासीलिया दौरे के दौरान वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। बातचीत में दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान देंगे। इसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गुस्साए कावड़ियों ने की तोड़फोड़

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का सबसे सस्ता 4-व्‍हील मिनी ट्रक Tata Ace Pro, फीचर्स कर देंगे हैरान

आतिशी का दिल्ली में पुराने वाहन हटाने के मामले में भाजपा को समर्थन का आश्वासन

Marathi Hindi Controversy: फडणवीस का स्पष्टीकरण, रैली के लिए अनुमति दी गई लेकिन मनसे ने विशेष मार्ग पर दिया जोर

अगला लेख