Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, दी 8157 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi in uttarakhand

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 9 नवंबर 2025 (12:48 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून में उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य को 8157 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। पल पल की जानकारी...


01:34 PM, 9th Nov
उत्तराखंड को 8157 करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने राज्य के लोगों का सपना पूरा किया। आज उत्तराखंड की तस्वीर बदल चुकी है। 25 साल पहले जब उत्तराखंड नया-नया बना था, तब चुनौतियां कम नहीं थीं। संसाधन सीमित थे, बजट छोटा था, आय के स्रोत कम थे, और ज्यादातर जरूरतें केंद्र की सहायता से पूरी होती थीं।

01:10 PM, 9th Nov
भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने कहा कि तेजस्वी यादव को समझाना चाहिए कि अश्लील गानों का उस्ताद (खेसारी लाल यादव) उनके साथ घूमता है। वे रोज बयान पलटते हैं। कभी कहते हैं कि उन्होंने ये सारे अश्लील गाने रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह से सीखे हैं।
 
निरहुआ ने कहा कि जब उनसे पूछा जाता है कि क्या वे इन लोगों को फॉलो करते हैं, तो वे साफ इनकार कर देते हैं। वे अपने किसी भी बयान पर क़ायम नहीं रहते... वे भागने की तैयारी कर रहे हैं। ये उनके बयानों से साफ है... मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की जगह बस राम मंदिर बनना चाहिए था। अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, अभी काशी मथुरा बाकी है। हम यही कहते रहेंगे। हम लोगों को शिक्षा, रोज़गार और सुरक्षा दे रहे हैं, लेकिन उसके साथ-साथ हम अपने धर्म की भी बात कर रहे हैं।
 
भाजपा नेता ने कहा कि हारने के बाद भी मैंने आजमगढ़ नहीं छोड़ा है। मैं आजमगढ़ के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे कहिए कि छपरा छोड़कर भागे नहीं।

12:45 PM, 9th Nov
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

09:30 AM, 9th Nov
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार कर रही हैं। लगातार चुनाव प्रचार में जुटी स्मृति की नजर पटना में जब एक गोलगप्पे की दुकान पर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं पाई और भाजपा नेताओं के साथ एक गोलगप्पे की दुकान पर पहुंच गईं। ALSO READ: चुनाव प्रचार के बीच स्मृति ईरानी की गोलगप्पा पार्टी, वीडियो वायरल
 

08:18 AM, 9th Nov
बिहार के समस्तीपुर जिले में चुनावी माहौल में हड़कंप मच गया जब स्ट्रॉंग रूम में CCTV कैमरा बंद पाया गया। राजद ने इस पर गंभीर आरोप लगाए और इसे चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी का संकेत बताया। ALSO READ: समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में CCTV कैमरा बंद, राजद ने लगाए गंभीर आरोप

07:44 AM, 9th Nov
-बिहार में 122 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन। शाम 5 बज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
-राज्य में 11 नवंबर को होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम।
-अमित शाह आज सासाराम और अरवल में चुनावी सभा करेंगे।
-राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ भी राज्य में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
-नेता विपक्ष राहुल गांधी आज किशनगंज और पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। 
-तेजस्वी यादव भी रोहतास, केमूर और जहानाबाद समेत 16 स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे।
 

07:44 AM, 9th Nov
दिल्ली में वायू प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंचा। रोहिणी, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, नरेला, बुराड़ी समेत कई स्थानों पर AQI 400 पार। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात ATS ने 3 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम