3 दिनों में मिलेगा दिल्ली को नया मुख्‍यमंत्री, आप नेता का दावा

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2017 (18:43 IST)
आम आदमी पार्टी के भीतर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के भीतर दरार अब साफ नजर आ रही है। एक धड़ा जहां कुमार विश्वास के साथ एकजुट दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरा धड़ा केजरीवाल एंड पार्टी के साथ दिखाई दे रहा है। इस बीच, विश्वास ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अमानतुल्ला खान तो सिर्फ एक मुखौटा, जबकि इसके पीछे कोई और है। 
 
अमानतुल्ला खान ने दावा किया है कि कुमार विश्वास ने पार्टी के कुछ विधायकों से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री मिलेगा। पार्टी के कुछ विधायकों ने इसकी जानकारी केजरीवाल के करीबी नेता को दी है। अब दोनों ही खेमे पूरी ताकत से इस कोशिश में लगे हैं कि दिल्ली के 64 विधायक उनके पाले रहें। इस बीच मंगलवार शाम को होने वाली आप की पीएसी बैठक रद्द हो गई है। 
 
विश्वास खुलकर सामने आए : अब कुमार विश्वास भी आरपार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो के बारे में कहा यह मेरी आवाज नहीं बल्कि देश की आवाज है। देश की आवाज के लिए चाहे पार्टी नाराज हो या फिर संगठन, मैं चुप नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि न तो मुझे जीवन में कभी मुख्‍यमंत्री बनना है न उप-मुख्यमंत्री। मैं पार्टी अध्यक्ष भी नहीं बनना चाहता, न ही मैं किसी और पार्टी में जाना चाहता हूं। 
 
कुमार ने कहा कि मैं किसी से भी माफी नहीं मांगूगा। मेरी छवि खराब करने की कोशिश हुई है। अमानतुल्ला को मुखौटा बताते हुए कुमार ने कहा कि इसके पीछे कोई और ही है। उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, यदि यही आरोप अरविन्द और मनीष पर लगाए जाते तो आरोप लगाने वाले को कभी का बाहर कर दिया होता। दूसरी और आप नेता और दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुमार अपनी बात पीएसी में रखें। 

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी, कहा भूलवश कहे शब्दों के लिए सेना से मांगता हूं क्षमा

दिल्‍ली में घुसपैठियों पर एक्‍शन, 121 अवैध बांग्लादेशी हिरासत में, भेजा जाएगा वापस

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित लोगों के राहत का मामला केंद्र के समक्ष उठाएंगे : उमर अब्दुल्ला

अगला लेख