बांग्लादेश पर सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने पर Aap नाराज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (19:07 IST)
Bangladesh crisis: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को शिकायत की कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राजग सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उसे आमंत्रित नहीं किया गया जबकि वे 13 सांसदों वाली एक राष्ट्रीय पार्टी है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने नई दिल्ली में इस मामले पर नाराजगी जताई है।

ALSO READ: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले, संसद में बोले जयशंकर
 
प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंचीं : पड़ोसी देश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है जिसके चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को पद छोड़कर देश से भागना पड़ा। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि वे लंदन जाने के लिए भारत पहुंची हैं।

ALSO READ: शेख हसीना ने बदला प्लान, कुछ दिन भारत में ही रहेंगी
 
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इस पर निर्भर नहीं करता कि प्रधानमंत्री किससे खुश या नाराज हैं? इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को न बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है।

ALSO READ: शेख हसीना के भागने के बाद बांग्लादेश में दंगाइयों का सॉफ्ट टारगेट बने हिन्दू अल्पसंख्यक, मारपीट, लूटपाट और बलात्कार के शिकार
 
बाद में 'पीटीआई वीडियोज' से बातचीत में सिंह ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्च सदन को पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हमने कोई सवाल नहीं उठाया और पूरे विपक्ष ने उनका बयान सुना। लेकिन दुख की बात यह है कि क्या राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हावी हो जाएगी?
 
वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह गलत है कि उनकी पार्टी को इस महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह दुखद है। अगर प्रधानमंत्री को कोई पार्टी पसंद नहीं है तो उस पार्टी को सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया जाता है। यह गलत है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई के होटल में खोखे का डर

Bitcoin Scam : आरोपी गौरव मेहता पर CBI ने कसा शिकंजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

Weather Update : मौसम ने बदला रंग, कई राज्‍यों में ठंड ने दी दस्‍तक, प्रदूषण की चपेट में दिल्‍ली

मणिपुर पर नड्डा का खरगे को जवाब, कांग्रेस के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

अगला लेख