Biodata Maker

MCD ने किया 2,500 करोड़ का घोटाला, आम आदमी पार्टी ने गृहमंत्री से की CBI जांच की मांग

Webdunia
शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (18:32 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस काल में डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के स्टाफ महामारी से फ्रंट वॉरियर के रूप में लड़ रहे हैं। दिल्ली के नगर निगम अस्पतालों में कई महीने से वेतन न मिलने से डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ अपना विरोध व्यक्त करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने नॉर्थ MCD पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
ALSO READ: UP : कोरोना वैक्सीनेशन को CM योगी के निर्देश, 15 दिसंबर तक पूरी करें तैयारियां
आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि नॉर्थ MCD साउथ MCD का 2,500 करोड़ रुपए का बकाया माफ कर सकती है, लेकिन डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ को वेतन नहीं दे सकती। आतिशी ने कहा कि रविवार सुबह 11 बजे हम केंद्रीय गृहमंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे। हम सीबीआई जांच के लिए सहमति देने तक वहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा कथित एमसीडी घोटाले की जांच की मंजूरी नहीं मिलती, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
ALSO READ: बड़ा खुलासा, कोरोनावायरस से बचाव में ज्यादा कारगर है नायलॉन का मास्क
आतिशी ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी के 2,500 करोड़ रुपए के बकाया को माफ कर दिया जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। इस भ्रष्टाचार के लिए कौन जिम्मेदार है? केद्रीय गृहमंत्री जब तक सीबीआई जांच के लिए सहमति नहीं दे देते, हम वहीं बैठे रहेंगे।
 
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी बार-बार कहती है कि हमारे पास डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन नॉर्थ एमसीडी, साउथ एमसीडी का ढाई हजार करोड़ रुपए का बकाया माफ कर उसे जीरो कर सकती है।

भाजपा के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि भाजपा बताए कि इन ढाई हजार करोड़ रुपए को शून्य करने में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के भाजपा के किस नेता को और इसी प्रकार से उत्तरी दिल्ली नगर निगम में भाजपा के किस नेता को कितना कितना पैसा मिला?

उन्होंने कहा कि यह जो पब्लिक द्वारा दिए गए टैक्स के पैसों का गबन किया गया है, भाजपा बताए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
 
 भाजपा शासित नगर निगम में हुए इस ढाई हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार पर दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदम के संबंध में आतिशी ने बताया कि दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन ने इस संबंध में एक जांच करने के आदेश जारी किए हैं और जवाब मांगे हैं कि यह पैसा जो जनता द्वारा दिए गए टैक्स का पैसा था, वह कहां गया? साथ ही साथ मीडिया के माध्यम से आतिशी ने केंद्र सरकार से मांग की कि यह जो ढाई हजार करोड रुपए का नगर निगम में घोटाला हुआ है, इसकी सीबीआई जांच करवाई जाए।

सवाल यह है कि 2,500 करोड़ रुपए गए कहां? आतिशी ने घोषण की कि एमसीडी के कथित घोटाले को लेकर आप कार्यकर्ता 13 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल और गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP ATS ने 4 कट्टरपंथियों को किया गिरफ्तार, मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंसा फैलाने की थी साजिश

Donald Trump ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, अमेरिका से बाहर की फिल्मों पर लगा दिया 100% टैक्स, बॉलीवुड पर क्या होगा असर

2027 से Electric Vehicles में लगेगा साउंड अलर्ट सिस्टम, क्या है सरकार का नया प्रस्ताव

7,000 रुपए उछलकर Silver रिकॉर्ड 1.5 लाख रुपए प्रतिकिलो पहुंची, Gold भी 1,19,000 रुपए के पार

बर्बाद होने से बचा पाकिस्तान, भारत से मिली हार के जख्म को क्यों छुपा रहे हैं शाहबाज, डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल के लिए नामांकन के पीछे क्या है मजबूरी

सभी देखें

नवीनतम

लद्दाख को लेकर केंद्र को एक और झटका, अब KDA ने बातचीत से मुंह मोड़ा

बाबा चैतन्यानंद के मोबाइल से मिले अश्लील फोटो, महिलाओं को भेजता था यह मैसेज

अब मोहम्मद यूनुस ने साधा भारत पर निशाना, कहा- फर्जी खबरें फैलाता है India

बिहार विधानसभा चुनाव में BJP का MP विनिंग फॉर्मूला, बूथ मैनेजमेंट के लिए दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी

H1B वीजा पर ट्रंप के मंत्री का बड़ा बयान, होंगे बड़े बदलाव

अगला लेख