'आप' का आरोप, नोटबंदी ने तोड़ी अर्थव्यवस्था की कमर...

Webdunia
गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (20:36 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी का कदम आजाद भारत में सबसे बड़ा घोटाला है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने नोटबंदी से पहले 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों की कुल संख्या के बारे में राष्ट्र से झूठ बोलने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की भी आलोचना की।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया था कि 500 और 1000 रुपए के नोटों को वापस लेने से कालाधन की बुराई खत्म करने, आतंकवाद और नक्सलवाद पर रोक लगाने में मदद मिलेगी, लेकिन इसके बजाय इसने अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका दिया।
 
सिंह ने मोदी पर प्रहार करते हुए इस कदम के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। प्रधानमंत्री को राष्ट्र से माफी मांगी चाहिए। 
 
आप नेता आशुतोष ने कहा कि जनवरी से मार्च 2016 में अर्थव्यवस्था 8.5 फीसदी की दर से बढ़ी लेकिन नोटबंदी के प्रभाव के चलते साल 2017 में इसी अवधि के दौरान यह घटकर छह फीसदी हो गई। केंद्रीय बैंक ने कल कहा कि चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपए के करीब 99 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए।
 
गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की गई थी। आरबीआई इसके बाद चलन से बाहर किए गए नोटों की वास्तविक संख्या का खुलासा करने से हिचकता रहा था।
 
आरबीआई ने 2016-17 की अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि चलन से बाहर की गई 15.28 लाख करोड़ रुपए मूल्य की करेंसी बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गई और अब तक सिर्फ 16,050 करोड़ रुपए ही नहीं आ पाए हैं। (भाषा) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख