आप विधायक गिरफ्तार, केजरीवाल बोले- दिल्ली में आपातकाल...

Webdunia
शनिवार, 25 जून 2016 (15:39 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में उस वक्त बड़े ही नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया, जब वे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिल्ली में ‘आपातकाल’ घोषित करने का आरोप लगाया।
 
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहनिया को एक पुलिस अधिकारी ने दिन में करीब 12.10 बजे उस वक्त वस्तुत: पकड़कर खींच लिया, जब वे दक्षिणी दिल्ली के खानपुर स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पूर्व) आरपी उपाध्याय ने बताया कि मोहनिया को धारा 323 (जान-बूझकर नुकसान पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला का शीलभंग करने की मंशा से की गई हरकत, इशारा, शब्द), 354 (शीलभंग करने के मकसद से महिला के साथ मारपीट या जोर-जबर्दस्ती करना), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 बी (महिला को निर्वस्त्र करने की मंशा से बल प्रयोग करना या मारपीट करना) और 354 सी (गलत निगाह से देखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 
संगम विहार क्षेत्र से विधायक मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि मोदी ने दिल्ली में आपातकाल घोषित कर दिया। दिल्ली की जनता ने जिनको चुना उनकी गिरफ्तारी की जा रही है, छापा मारा जा रहा है, आतंकित किया जा रहा है, फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 
 
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि दिनेश मोहनिया को सभी टीवी कैमरों के सामने संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तार किया गया। मोदी क्या संदेश देना चाहते हैं? फरवरी 2015 में दिल्ली में आप सरकार बनने के बाद से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मोहनिया 8वें आप विधायक हैं। (भाषा)

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया