AAP सांसद भगवंत मान का दावा- BJP नेता ने दिया पैसे और मोदी कैबिनेट में पद का ऑफर

Webdunia
रविवार, 5 दिसंबर 2021 (23:44 IST)
चंडीगढ़/नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को भाजपा पर पंजाब में उनके विधायकों और सांसद को तोड़ने के प्रयास करने का आरोप लगाया। साथ ही आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने दावा किया कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें धन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की पेशकश की।
 
भाजपा की पंजाब इकाई के नेता सुभाष शर्मा ने मान के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए इनका खंडन किया। शर्मा ने दावा किया कि मान अपनी ही पार्टी द्वारा दरकिनार किए जाने के बाद सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने ने मान को चुनौती दी कि वह उस नेता का नाम सार्वजनिक करें, जिसने उन्हें फोन किया।
 
आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि हमारे सांसद भगवंत मान को अमित शाह के कार्यालय से सीधे फोन किए गए। संगरूर के सांसद ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें धन या किसी अन्य चीज से नहीं खरीदा जा सकता है। किसी का नाम लिए बगैर मान ने दावा किया कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने चार दिन पहले उनसे संपर्क किया और उनसे कहा कि मान साहब, भाजपा में शामिल होने के लिए आप क्या लोगे?
 
उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे यह भी पूछा गया कि क्या ‘आपको धन की जरूरत है।’ आप नेता ने दावा किया कि उनसे कहा गया कि अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।
 
आप सांसद मान ने कहा कि मैंने उनसे (भाजपा नेता) कहा कि ‘मैं मिशन पर हूं, न कि कमीशन पर।’सांसद ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेता से कहा कि दूसरे लोग होंगे ‘जिन्हें आप खरीद सकते हैं।’ मान ने कहा कि उन्हें धन या किसी और चीज से नहीं खरीदा जा सकता है।
 
जब उनसे भाजपा नेता के नाम का खुलासा करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि सही समय पर वह नाम का खुलासा करेंगे। आप नेता ने दावा किया कि भाजपा का पंजाब में कोई जनाधार नहीं है। भाजपा नेताओं को गांवों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था और कृषि कानूनों को लेकर उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इन कानूनों को सरकार ने पिछले हफ्ते निरस्त कर दिया।
 
इस बीच भाजपा पर निशाना साधते हुए आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि कांग्रेस के 25 विधायक उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी इस 'कचरे' को नहीं चाहती और कहा कि अगर भाजपा इन्हें अपने पाले में लेना चाहे तो वह विधायकों की इस सूची को भाजपा के साथ साझा करने को तैयार हैं।
 
चड्ढा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के 'शीर्ष भाजपा नेता' उनकी पंजाब इकाई के नेताओं को फोन करके भाजपा में शामिल होने की पेशकश के साथ ही रिश्वत देने का प्रयास कर रहे हैं।

चड्ढा ने दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली से भाजपा के शीर्ष नेता हमारे पंजाब के नेताओं, सांसद और विधायकों को फोन करके उनसे भाजपा में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं और उन्हें पैसा, भूमि, संपत्ति और पद की पेशकश कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती, ANPR कैमरे से जब्ती शुरू, 1 जुलाई से Fuel पर भी रोक

मध्यप्रदेश भाजपा को आज मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे

डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी, जानिए क्या होता है फतवा और कौन कर सकता है इसे जारी

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुराचांदपुर में गोलीबारी, कुकी नेशनल आर्मी के डिप्टी चीफ समेत 4 की मौत, क्या है राज्य में हिंसा का इतिहास

LIVE: महाराष्‍ट्र विधानसभा में बवाल, नाना पटोले दिनभर के लिए निलंबित

अगला लेख