AAP की राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने CM केजरीवाल के निजी स्टाफ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 मई 2024 (14:51 IST)
Misbehavior with Swati Maliwal in CM House: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
 
केजरीवाल से मिलना चाहती थीं मालीवाल : मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और यह आरोप लगाया। पुलिस को अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल सुबह 9 बजे के लगभग मुख्‍यमंत्री हाउस पहुंचीं थीं। वह मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलना चाहती थीं, लेकिन सीएम के निजी स्टाफ ने उन्हें केजरीवाल से मिलने नहीं दिया। 

पीसीआर को किया गया था फोन : डीसीपी (उत्तर दिल्ली) मनोज मीना के मुताबिक हमें सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी, कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। कॉल के बाद एसएचओ और कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने आईं और बिना कोई शिकायत दिए ही थाने से चली गईं। इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
 
एक अन्य जानकारी के मुताबिक मालीवाल ने कथित कहा-सुनी के बाद पीसीआर को कॉल भी किया था। कहा जा रहा है कि कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं। इसके बाद सिविल लाइंस थाने की एक टीम मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची थी। पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है।  हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री आवास या दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
क्या कहा बांसुरी स्वराज ने : इस घटना के बाद भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरा है।  नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस मामले में कहा कि हमें आज बहुत ही शर्मशार कर देने वाली खबर पता चली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके OSD ने उनकी पार्टी की एक सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने आज सुबह ही दिल्ली पुलिस को फोन कर शिकायत कर दी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में और उनके आवास पर ये व्यवहार हुआ है। भाजपा इस वाक्य की कड़ी निंदा की है। (एजेंसी/वेबदुनिया) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख