बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आप प्रतिनिधि पहलवानों का करेंगे समर्थन

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2023 (18:34 IST)
AAp will support representative wrestlers: आम आदमी पार्टी (AAP) ने नई दिल्ली में मंगलवार को कहा कि पार्टी के विधायकों और पार्षदों सहित दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि जंतर-मंतर पर जाकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (wrestlers) के साथ एकजुटता प्रकट करेंगे। यहां 'आप' की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, आज वे विपरीत दौर से गुजर रहे हैं।
 
पहलवान पिछले महीने की 23 तारीख से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राय ने कहा कि कल सोमवार को उन्होंने भारी बारिश के बावजूद धरना जारी रखा। प्रधानमंत्री के पास उनकी बात सुनने के लिए समय नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। यहां तक कि खेलमंत्री भी उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनको बदनाम करने में व्यस्त है। राय ने कहा कि वे (भाजपा) आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे तंबू लगाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। वे वहां पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और यह पूरा देश देख रहा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं और वे जंतर-मंतर भी पहुंच रहे हैं।
 
राय ने उन दिनों को याद किया, जब किसान आंदोलन को कथित तौर पर दबाने की कोशिश की गई थी और भाजपा नीत केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े। कल प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करने के लिए विधायकों और पार्षदों सहित दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि पूर्वाह्न 11 बजे जंतर-मंतर जाएंगे।
 
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नाबालिग सहित 7 खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में डल्ब्यूएफआई अध्यक्ष सिंह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर शुक्रवार को 2 प्राथमिकी दर्ज की। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज

अगला लेख