Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Aap की शैली ओबरॉय निर्विरोध बनीं MCD की मेयर, आले मोहम्मद डिप्टी मेयर

हमें फॉलो करें Aap की शैली ओबरॉय निर्विरोध बनीं MCD की मेयर, आले मोहम्मद डिप्टी मेयर
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (12:40 IST)
  • शैली ओबरॉय निर्विरोध बनीं MCD की मेयर
  • आले मोहम्मद बने डिप्टी मेयर
  • सदन की कार्यवाही 2 मई तक स्थगित
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) के नए मेयर और डिप्टी मेयर का आज बुधवार को चुनाव शुरू हुआ। निवर्तमान मेयर शैली ओबेराय को मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मैदान में उतारा था और वे बिना किसी प्रतिरोध के फिर से दिल्ली की महापौर निर्वाचित हो गईं, क्योंकि भाजपा ऐन मौके पर चुनाव प्रक्रिया से हट गई।
 
इस विषय पर दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा कि हमने नगर निगम महापौर एवं महापौर चुनाव से हटने करने का निर्णय लिया है। ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थायी समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है जिस कारण नगर निगम में कोई कार्य नहीं हो पा रहा।
 
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल भी निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए। मेयर शैली ओबरॉय ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। मेयर चुने जाने के बाद शैली ओबेरॉय ने MCD सदन की कार्यवाही 2 मई तक के लिए स्थगित की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी सदन के सभी पार्षदों और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए मनोनीत विधायकों को धन्यवाद दिया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में बाहुबली आनंद मोहन सिंह के आगे क्यों नतमस्तक नीतीश सरकार?