Eid ul-Adha 2025 : गाय दिखाकर बकरीद की मुबारकबाद, गिरफ्तारी की उठी मांग, पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 जून 2025 (19:01 IST)
ईद उल अजहा का त्योहार शनिवार को पूरे देश में धार्मिक और परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की। बकरीद का त्योहार पर वकील आरफा खान ने एक्स पर एक पोस्ट की,  जिसमें एक बच्चा बकरे की जगह गाय को ले जाता हुआ दिखाई दिया। हालांकि लोगों ने एक्स पर इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया।  पोस्ट के वायरल होने के बाद आरफा खानम ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि ये पोस्ट किसी की भावना आहत करने के लिए नहीं लिखा था।
 
आरफा खानम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें ईद की मुबारकबाद देते हुए एक कुर्बानी वाले जानवर की जगह ‘गाय’ का चित्र था। इस चित्र में एक मुस्लिम लड़का कुर्बानी के लिए गाय ले जाता दिख रहा है। पोस्ट को आरफा खानम ने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट वायरल है। लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की। आरफा खान  वकील बताई जाती हैं। 
<

ईद-उल-अज़हा के अवसर पर मेरे साथ x अकाउंट से एक पोस्ट साझा हुई थी, जिसमें किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई उद्देश्य नहीं था। लेकिन अगर उस पोस्ट से किसी को ठेस पहुँची हो — विशेष रूप से हिन्दू समुदाय के किसी भी सदस्य की भावना आहत हुई हो — तो मैं उसके लिए दिल… pic.twitter.com/PZq4BNB4Y9

— Aarfa Khanam (@Adv_AarfaKhanam) June 7, 2025 >
बाद में मांगी माफी
उन्होंने एक्स पर इसके लिए बाद में माफी भी मांगी। उन्होंने एक्स पर लिखा- ईद-उल-अज़हा के अवसर पर मेरे साथ x अकाउंट से एक पोस्ट शेयर हुई थी। इसमें किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं था। लेकिन अगर उस पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची हो- विशेष रूप से हिन्दू समुदाय के किसी भी सदस्य की भावना आहत हुई हो तो मैं उसके लिए दिल से माफी मांगती हूं।

उन्होंने लिखा कि मैं सभी धर्मों और मान्यताओं का पूरा सम्मान करती हूं। जैसे ही मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ, मैंने उसे तुरंत हटा लिया। मेरा उद्देश्य केवल त्योहार की शुभकामनाएं साझा करना था, ना की किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना। आइए हम सभी मिलकर सौहार्द, शांति और आपसी सम्मान को बढ़ावा दें। Edited by: Sudhir Sharma 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चीनी विदेश मंत्री के साथ मीटिंग में बोले जयशंकर- भारत-चीन संबंधों के लिए बॉर्डर पर शांति जरूरी

Vladimir Putin : आखिर क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पू सूटकेस का रहस्य, दुश्मनों से क्या है कनेक्शन

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

किस आंतरिक खतरे और साजिश की बात कर रहे हैं पूर्व सेना प्रमुख नरवणे?

बाबा रामदेव पर फिसली बृजभूषण शरण सिंह की जुबान, जिसके नाम पर कमा-खा रहा है...

सीएम रेखा गुप्ता का दावा, दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं

व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच सूट पर चर्चा, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- 'जम रहे हो!'

तेज प्रताप यादव की तेजस्वी को चेतावनी, गद्दारों से रहो सावधान

कुत्‍तों के विवाद के बीच महाकाल की ड्यूटी में तैनात श्‍वान सोशल मीडिया में हो गया दुलारा, सिखा रहा कैसे करें शिव की भक्‍ति

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किया वोट चोरी का दावा, 2 महीने में 16 लाख वोटर्स बढ़ाने पर सवाल, 27 विधानसभा सीटों पर सीधा असर

अगला लेख