Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 29 April 2025
webdunia

कौन है ‘आर्या धयाल’ जिसका वीडि‍यो ‘बि‍ग बी’ ने शेयर किया तो वो बन गई ‘सनसनी’

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aarya dhayal

नवीन रांगियाल

, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (16:59 IST)
photo: Social media
कोरोना का इलाज करा रहे बि‍ग बी यानी अमि‍ताभ बच्‍चन आजकल सोशल मीडि‍या पर काफी सक्रि‍य हैं। वे अपने फैंस को धन्‍यवाद दे रहे हैं तो वहीं एक से एक वीडि‍यो भी शेयर कर रहे हैं।

हाल ही में उन्‍होंने ट्व‍िटर पर एक लड़की का वीडि‍यो शेयर किया, जिसके बाद यह लड़की रातों-रात सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई है।

दरअसल, बि‍ग बी ने जिस लड़की का वीडि‍यो शेयर किया है वो उस वीडि‍यो में कर्नाटक और वेस्‍टर्न म्‍यूजिक का फ्यूजन गा रही है।
webdunia

अमि‍ताभ ने वीडि‍यो शेयर करते हुए लिखा,
‘मेरे म्‍यूजिक पार्टनर और दोस्‍त ने यह मुझे भेजा है, मुझे नहीं पता यह कौन है, लेकिन यह कह सकता हूं कि तुम बेहद खास और टेलेंटेड हो, गॉड ब्‍लैस यू। अच्‍छा काम करते रहो, तुमने अस्‍पताल में मेरा दिन बना दिया। अमेजिंग’

जैसे ही अमि‍ताभ ने यह वीडि‍यो शेयर किया, वैसे ही यह लड़की सोशल मीडि‍या पर सनसनी बन गई। वीडि‍यो को हजारों बार री-ट्वीट और कमेंट किया गया।

कई लोगों ने बि‍ग बी को कमेंट करते हुए लड़की के और भी वीडि‍यो पोस्‍ट किए। हालांकि इस वीडि‍यो के शेयर करने के बाद कई ऐसे भी कमेंट आए जिसमें लोगों ने अमि‍ताभ की आलोचना की। लोगों ने लिखा कि आप देश के दूसरे मुद्दों पर खुलकर बात क्‍यों नहीं करते। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में अब तक आपने खुलकर अपनी बात क्‍यों नहीं की।

खैर, अमि‍ताभ ने जिस लड़की का वीडि‍यो शेयर कि‍या था उसका नाम आर्या धयाल है। अमिताभ के इस ट्वीट के जरिए आर्या रातोरात पॉपुलर हो गई। बाद में आर्या ने भी अभिनेता के प्रति अपना आभार जताया है और एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में आर्या ने लिखा-

'आपके लिए ये मेरा टोकन ऑफ लव है... अमिताभ बच्चन सर ने मेरे गाने को साझा किया। बहुत ही अच्छा लग रहा है। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे मेरे गाने को सुनेंगे। उन लोगों को भी बहुत शुक्रिया जिन्होंने ऐसा करने में किसी ना किसी प्रकार से मेरी मदद की'

आर्या अपनी सिंगिंग के कारण सोशल मीडि‍या पर काफी लोकप्रिय हैं। आर्या को इंस्टाग्राम पर हजारों लोग फॉलो करते हैं। आर्या अपने गानों में साउथ इंडि‍यन और वेस्टर्न म्यूजि‍क का शानदार कॉम्‍बि‍नेशन कर गाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में इस महीने के अंत तक होगी अच्छी बारिश