Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिनंदन ने साहस के साथ दिया पाक मेजर के सवालों का जवाब...

हमें फॉलो करें अभिनंदन ने साहस के साथ दिया पाक मेजर के सवालों का जवाब...
, गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (00:31 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी दो वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया कि पकड़े गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का चेहरा खून से सना था और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी, लेकिन अभिनंदन शांतचित्त एवं साहसी ढंग से सवालों के जवाब दे रहे थे।
 
दुश्मन के हमले का जवाब देने वाले विंग कमांडर के मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान को पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को गिरा दिया। अभिनंदन इससे सुरक्षित बाहर तो निकल आए लेकिन वे नियंत्रण रेखा पार करके जमीन पर आकर गिरे और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया।
 
सोशल मीडिया पर अन्य वीडियो क्लिप भी खूब साझा की जा रही है जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें पीटते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के समय वे एक जलधारा में मौजूद हैं। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक उन्हें लेकर चले जाते हैं। हालांकि इन दोनों वीडियो की सत्यता का पता नहीं चल पाया है।
 
बाद में, पाकिस्तान ने एक क्लिप जारी की जिसमें एक अधिकारी को दिखाया गया जिसकी आंखों पर पट्टी बंधी है और उसके गालों से खून बह रहा है। वे खुद को विंग कमांडर अभिनंदन बता रहे हैं। वीडियों में भारतीय पायलट ने अपनी पहचान संख्या, पद और वैवाहिक स्थिति के अलावा किसी अन्य सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया।
 
आई जिनेवा संधि की याद, हटाया वीडियो : टि्वटर के जरिए जारी वीडियो को जिनेवा संधि के कारण कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया। यह संधि कहती है कि युद्ध के किसी कैदी को अपमानजनक स्थिति में सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया जाए।
 
कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने 1.19 मिनट का एक अन्य वीडियो जारी किया जिसमें अभिनंदन को चाय पीते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में उसका चेहरा साफ तो है लेकिन चेहरे पर चोट के निशान हैं तथा आंखें सूजी हुई हैं। भारतीय अधिकारी फिर से पूरे साहस से जवाब देता है और उसके चेहरे पर डर का कोई भाव नजर नहीं आता। ज्यादातर सवालों पर वे कहता हैं कि उन्हें अफसोस है कि वे कोई जानकारी नहीं दे सकते। सवाल पूछने वाला विंग कमांडर से कहता है कि मुझे आशा है कि आपको चाय पसंद आई होगी, इस पर पायलट जवाब देता है- यह शानदार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ना'पाक' हरकतों पर होगा प्रहार, पीएम मोदी ने भारतीय सेनाओं को दिया फ्रीहैंड...