नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक कक्षा के अंतिम सेमेस्टर के करीब 2 लाख विद्यार्थी सोमवार से आयोजित ऑनलाइन ओपन बुक (किताब का सहारा लेकर) परीक्षा में हिस्सा लेंगे। डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने कहा कि परीक्षा शाखा के अधिकारियों ने रविवार को कॉलेज के प्रधानाचार्यों और नोडल अधिकारियों के साथ मूल्यांकन और परिणाम के तरीकों पर चर्चा की।
रावत ने कहा कि उन्होंने कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से कहा कि वे उन विद्यार्थियों को 'गोपनीय परिणाम' दे सकते हैं जिन्हें दाखिले के लिए इसे विदेशी विश्वविद्यालयों में जमा कराना है। परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे विद्यार्थियों को रावत की तरफ से रविवार रात में परीक्षा के दिशा-निर्देश संबंधी ई-मेल मिल जाएंगे। (भाषा)