Biodata Maker

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ACB का नोटिस, 2,000 करोड़ के घोटाले को लेकर तलब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 जून 2025 (11:59 IST)
classroom construction scam : दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने सरकारी विद्यालयों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया है। सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी के समक्ष पेश होने को कहा गया है जबकि सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
 
दिल्ली सरकार के विद्यालयों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्द्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर 30 अप्रैल को एसीबी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह समन जारी किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार में वित्त एवं शिक्षा विभाग संभालने वाले सिसोदिया और उस समय लोक निर्माण विभाग एवं अन्य मंत्रालयों के प्रभारी रहे जैन से केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा चिह्नित कथित विसंगतियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने कहा कि सीवीसी के मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट ने परियोजना में कई विसंगतियों की ओर इशारा किया है। रिपोर्ट पर कथित तौर पर लगभग तीन साल तक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
 
भाजपा के नेताओं कपिल मिश्रा, हरीश खुराना और नीलकांत बख्शी ने 2019 में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दिल्ली के तीन क्षेत्रों में कक्षाओं के निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। शिकायत के अनुसार, प्रति कक्षा औसत लागत 24.86 लाख रुपये बताई गई थी - जो समान संरचनाओं के लिए अनुमानित पांच लाख रुपये की लागत से काफी अधिक थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

सभी देखें

नवीनतम

योगी सरकार की नीतियों का उत्कृष्ट परिणाम, छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में उत्तरप्रदेश का दबदबा

भारत में जारी हो रहे हैं ई पासपोर्ट, क्या है इसमें खास, पुराने पासपोर्ट का क्या होगा?

LIVE: बिहार में शपथ ग्रहण की तैयारी, नीतीश आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

असम में मतदाता सूची का 'गहन' नहीं 'विशेष पुनरीक्षण' क्यों?

Delhi Blast : ED ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद अहमद को किया अरेस्‍ट, 25 कैंपस पर छापेमारी

अगला लेख