Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्‍थान में कॉपर खदान में हादसा, जमीन से 1875 फीट नीचे टूटी लिफ्ट की चेन, 15 लोग फंसे, 3 को निकाला

हमें फॉलो करें copper mine

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 15 मई 2024 (08:24 IST)
Hindustan Copper Mine Accident: राजस्‍थान के खेतड़ी में स्थित हिन्‍दुस्‍तान कॉपर लिमिटेड के खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। हिन्‍दुस्‍तान कॉपर लिमिटेड के खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से 15 अधिकारी खदान में घंटों से फंसे हुए हैं।
उन्‍हें निकालने के लिए घंटों से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। हालांकि 3 लोगों को बाहर निकालने की जानकारी सामने आई है। कॉपर माइन में फंसे लोगों के लिए खाने के पैकेट अंदर भेजे गए हैं। फूड पैकेट्स के साथ जरूरी दवाइयां भी भेजी गई हैं, ताकि फंसे हुए लोग सर्वाइव कर सके। इसके साथ ही डॉक्‍टरों और एंबुलेंस की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि हिन्‍दुस्‍तान कॉपर के कोलिहान खदान में 13 मई 2024 से निरीक्षण का काम चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हिन्‍दुस्‍तान कॉपर के खदान में फंसे 15 अधिकारियों में से 3 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्‍हें एंबुलेंस से तत्‍काल अस्‍पताल भेजा गया है। खेतड़ी कॉपर खदान में 13 मई से निरीक्षण का काम चल रहा है। कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम हिन्‍दुस्‍तान कॉपर माइन का निरीक्षण कर रही थी। टीम के सदस्‍य 14 मई को खदान के अंदर गए थे। तमाम तरह के काम को पूरा करने के बाद टीम लिफ्ट से वापस लौट रही थी। देर शाम 8:10 बजे जब सभी लोग वापस लौट रहे थे तो उसी वक्‍त लिफ्ट की चेन अचानक से टूट गई। हादसे की वजह से सभी लोग खदान के अंदर ही फंस गए।

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी: कॉपर के खदान में हादसे की सूचना मिलते ही हर तरफ हड़कंप मच गया। स्‍थानीय प्रशासन को तत्‍काल इसकी सूचना दी गई। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पिछले 10 घंटे से भी ज्‍यादा के समय से बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इसमें बुधवार को पहली सफलता तब मिली जब खदान में फंसे 15 में से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इन तीनों को तत्‍काल नजदीकी अस्‍पताल में भेजा गया है। बता दें कि हालात को देखते हुए राहत एवं बचाव दल के सदस्‍यों ने खदान के अंदर जरूरी दवाइयों के साथ फूड पैकेट्स भी भिजवाए थे, ताकि न्‍यूनतम जरूरतों को पूरा किया जा सके।

कैसे हुआ हादसा, यूनिट प्रमुख भी फंसे : बताया जा रहा है कि लिफ्ट को सपोर्ट करने वाली रस्सी के टूटने से यह हादसा हुआ। खदान में फंसे लोगों में से खेतड़ी कॉपर कॉम्‍प्‍लेक्‍स (KCC) यूनिट के प्रमुख जीडी गुप्ता भी शामिल हैं। इनके अलावा मुख्य सतर्कता अधिकारी (दिल्ली) उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा भी फंस गए। इनके अलावा खदान हादसे में फंसने वालों में विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ के नाम शामिल हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में क्यों हुआ था हारमोनियम बैन? रवींद्रनाथ टैगोर ने भी इसके खिलाफ उठाई थी आवाज़