Case of snatching MP's chain: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में तमिलनाडु की सांसद आर. सुधा (Tamil Nadu MP R. Sudha) की चेन छीनने की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद सुधा सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकल सवार ने उनकी सोने की चेन (gold chain) छीन ली थी और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए थे। इस घटना में सांसद को मामूली चोट आई थी।
????The case of snatching of chain of Hon'ble Member of Parliament has been solved. The accused has been arrested and the chain has been recovered. More details shall be shared in due course.#DPUpdates
दिल्ली पुलिस ने X पर कहा : दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सांसद की चेन छीनने का मामला सुलझ गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चेन बरामद कर ली गई है। शेष जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी।(भाषा)