8-9 घंटे से ज्यादा काम ठीक नहीं, 90 घंटे के बयान पर बोले अदार पूनावाला

कृति शर्मा
गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (18:11 IST)
Adar Poonawalla Statement :इन दिनों काम के घंटों को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है, इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के सप्ताह में 70 घंटे काम करने के बयान के बाद यह बहस छिड़ी थी।कुछ दिनों पहले लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (sn subrahmanyan) ने अपने एक बयान में सप्ताह में 90 घंटे काम करने को लेकर कहा था कि उन्होंने अफ़सोस है कि वे अपने कर्मचारियों से रविवार को काम नहीं करवा पाते। उन्होंने कहा था कि एक कर्मचारी घर पर बैठकर आखिर क्या करेगा, वो कब तक अपनी पत्नी को निहारता रहेगा? इस बयान ने कॉर्पोरेट सेक्टर में खलबली मचा दी थी।



कई लोग सुब्रह्मण्यन के इस बयान से खुश नहीं थे। इसी बयान के बाद अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वर्क लाइफ बैलेंस पर जोर डालते हुए कहा कि मानव उत्पादकता (Human Productivity) 8-9 घंटे से अधिक नहीं हो सकती है। 
 
एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि इंसान कितना ही सह सकता है। उन्होंने कहा "मनुष्य 8-9 घंटों से अधिक उत्पादक नहीं हो सकता। कभी-कभी, आपको यह करना पड़ता है, और यह ठीक है, लेकिन आप ऐसा हर दिन नहीं कर सकते। सोमवार से रविवार तक, ऑफिस में काम करना थोड़ा इम्प्रैक्टिकल है" 
 
कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं 
नारायण मूर्ति और एसएन सुब्रह्मण्यन के बयानों पर रिएक्शन कर अदार पूनावाला ने कहा कि कड़ी मेहनत जरुरी है, इसमें कोई बहस नहीं है, कड़ी मेहनत को कोई सब्स्टीट्यूट नहीं है लेकिन निश्चित रूप से, आपको एक सामाजिक जीवन जीने और अपने जीवन को संतुलित करने की आवश्यकता है ताकि आप तरोताजा होकर काम पर वापस आ सकें और उत्पादक बन सकें।"
 
हालांकि पूनावाला (Adar Poonawalla) ने भी कहा कि वर्क लाइफ बैलेंस इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस स्टेज पर है।  
 
उन्होंने कहा " मैं 16 घंटे भी काम कर सकता था, कोविड के दौरान मैं 11 बजे घर आता था, तो यह उसपर भी निर्भर करता है कि आप लाइफ में किस स्टेज पर हैं। यदि आप एक व्यवसाय बनाने वाले उद्यमी (Entrepreneur) हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए और जो भी करना पड़े वह करना चाहिए। उसके बाद, यह काम की गुणवत्ता (Quality), स्मार्ट तरीके से काम करने और रणनीतिक रूप (Strategically) से काम करने के बारे में है।"

<

Yes @anandmahindra, even my wife @NPoonawalla thinks i am wonderful, she loves staring at me on Sundays. Quality of work over quantity always. #worklifebalance pic.twitter.com/5Lr1IjOB6r

— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 12, 2025 >
एसएन सुब्रह्मण्यन और नारायण मूर्ति के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि उन बयानों का मतलब साल में 365 दिन करना नहीं होगा, वे सिर्फ लोगों को कड़ी मेहनत करते देखना चाहते हैं।  
 
आपको बता दें अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया (Serum Institute of India) ने कोविशील्ड बनाई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के 3 और मरीज मिले, कंटेनमेंट जोन घोषित

नाक के नीचे से अपराधी भाग रहे, पुलिस नशेड़ियों से पिट रही, ये क्‍या हो रहा इंदौर पुलिस कमिश्‍नरी में?

अमेरिकी नागरिकता पर बवाल, 22 प्रांतों में ट्रंप पर मुकदमा

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ से दिल्ली को साधेंगे पीएम मोदी, योगी कैबिनेट के संगम में डुबकी पर अखिलेश के सवाल पर केशव का पलटवार

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने दिया झटका, पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड के कुछ रोचक तथ्य

दुनिया का कोई भी महाकुंभ जैसा शक्तिशाली संदेश नहीं देता : अमित शाह

अगला लेख