Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आदित्य ठाकरे ने चेताया,आ गई कोरोना की चौथी लहर

हमें फॉलो करें आदित्य ठाकरे ने चेताया,आ गई कोरोना की चौथी लहर
, सोमवार, 6 जून 2022 (11:41 IST)
मुंबई, पिछले सालों में कोरोना से बेतहाशा रूप से जूझे महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी दिखाई दे रही है। इसी आशंका के चलते अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोरोना के मामले बढ़ने पर चौथी लहर की आशंका जताई है। बता दें कि पिछली बार भी कोरोना ने मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में खूब आतंक मचाया था।

आदित्य ठाकरे ने कहा है कि यह शायद कोरोना की चौथी लहर है, हालांकि उन्होंने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सुरक्षित रहना होगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग फिर से मास्क का इस्तेमाल करना शुरू करें। आदित्य ठाकरे ने अपील की कि अगर लोग बाहर निकलें तो जिम्मेदारी के साथ मास्क का इस्तेमाल करें।

फिर से मास्क अनिवार्य करने के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब तक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गाइडलाइंस जारी नहीं की जाती, तब तक हम रुके हुए हैं। जब केंद्र सरकार नियम जारी करेगी तो हम भी प्रोटोकॉल लागू करेंगे। उन्होंने कहा, ''मास्क खुद की सेफ्टी के लिए जरूर पहनें'' 
 
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 1357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 1357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं। 4 फरवरी को 846 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद मामलों में गिरावट आई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दो देशों की यात्रा पर एस जयशंकर, चेक गणराज्य में भारतीय समुदाय से की मुलाकात