Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

DU: मेरिट पर ही होगा दाखिला, जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं एडमिशन

हमें फॉलो करें DU: मेरिट पर ही होगा दाखिला, जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं एडमिशन
, बुधवार, 2 जून 2021 (12:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कार्यवाहक वीसी पीसी जोशी ने बुधवार को कहा कि डीयू की करीब 70 हजार सीटों पर प्रवेश जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है। इस बार भी विश्वविद्यालय में दाखिला मेरिट के आधार पर ही होगा।
 
उन्होंने कहा कि CBSE या दूसरे बोर्ड जो भी परीक्षा परिणाम देंगे उससे मेरिट तय करके दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय भारत सरकार के 12वीं की परीक्षा न कराने के फैसले के साथ है।
 
वीसी ने कहा कि Central Universities Common Entrance Test अगर होते हैं तो हम उसके मुताबिक चलेंगे। लेकिन इस साल हालात ऐसे नहीं लग रहे हैं कि ये परीक्षा हो पाए।
 
उन्होंने कहा कि CBSE और दूसरे राज्य बोर्ड के नतीजे आने पर ही दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।
 
उल्लेखनीय है कि CBSE, ICSE समेत कई राज्यों के बोर्डों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। इससे कालेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर दबाव बढ़ सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Data Story: देश में 92.48 फीसदी पर पहुंची कोरोना की रिकवरी दर, 21.85 करोड़ से अधिक का वैक्सीनेशन